Unrealistic Expectations के साथ कैसे डील करें?

उम्मीद पर दुनिया कायम है लेकिन उम्मीदें ऐसी भी नहीं होनी चाहिए जिन्हें पूरा ही नहीं किया जा सके। उनमें सच्चाई होनी बहुत जरूरी है तो आईए जानते हैं कि कैसे हम अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेशन से डील कर सकते हैं- (Image Credit: Adobe Stock)

खुद के बारें में जानें

देखिए आपको अपने बारे में पता होना बहुत जरूरी है कि आप कहां पर स्टैंड करते हैं। जब आप खुद को ध्यान में रखकर एक्सपेक्टशंस रखेंगे तो आप कभी भी खुद से वो चीज नहीं चाहेंगे जिसके लिए आप अभी योग्य नहीं है। (Image Credit: Freepik)

अपनी काबिलियत को पहचानें

आप मंजिल तक तभी पहुंच पाएंगे जब आपको सही रास्ता पता होगा। इसलिए एक्सपेक्टशंस भी आपको अपनी काबिलियत के हिसाब से रखनी चाहिए। अगर आप उन एक्सपेक्टशंस को रखेंगे जो आपके लिए बनी ही नहीं हैं तो वह गलत है।(Image Credit: Freepik)

आपके हाथ में क्या है?

कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती है लेकिन आप फिर भी उन्हें कंट्रोल करना चाहते हैं तब भी समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए यह भी जानना जरूरी है कि आप क्या चीज कंट्रोल कर सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

हालातों के हिसाब से ढलना सीखें

लाइफ में सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से नहीं होता है। इसलिए आपको खुद को ऐसा बनाना चाहिए कि कोई भी हालत आपके सामने आ जाए लेकिन आप खुद को एडजस्ट कर सकें।(Image Credit: Freepik)

Perfection के पीछे मत भागें

देखिए अगर आप पर्फेक्ट बनने की कोशिश करेंगे या दूसरों में परफेक्शन ढूंढेंगे तो आप गलत कर रहे हैं। क्योंकि इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं है। (Image Credit: Freepik)

खुद पर विश्वास रखें

अपने आप पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है। कोई भी हार या जीत आपको डिफाइन नहीं करती है। यह चीज आप एक्सपेक्टशंस को सेट करते समय भी ध्यान में रखें। (Image Credit: Freepik)

सच्चाई से मत भागें

जब आप ऐसी एक्सपेक्टशंस रखते हैं जो आपकी सच्चाई नहीं है। इसका मतलब है कि आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं क्योंकि यह आपकी सच्चाई नहीं है।(Image Credit: Freepik)