Advertisment

World Music Day 2021 : गाने सुनने के ये 5 फ़ायदे जरूर जानिए

author image
Swati Bundela
21 Jun 2021
World Music Day 2021 : गाने सुनने के ये 5 फ़ायदे जरूर जानिए
गाना सुनना और गाना गाने की प्रक्रिया बरसों से दुनिया के हर कोने में चली आ रही है। भले ही गाना गांवों केे लोगों की आवाज की खनखन से हो या शहरों की व्यस्त गलियों में लोगों के कानों में इयरफोंस में, गाना हमारी संस्कृति और इतिहास दोनों को ही आगे बढ़ान का काम करता है। तो आइए जानते हैं गाने सुनने के 5 फ़ायदे

Advertisment

गाने सुनने के 5 फ़ायदे :



1. गाने सुनने से स्ट्रेस कम होता है

Advertisment


रिसर्च बताती है कि गाना सुनने से हमारा स्ट्रेस कम होता है क्योंकि गाना सुनते वक्त हमारे दिमाग में कुछ बायो केमिकल फेस्टिवल होने शुरु होते हैं जिनके पागल इसकी मात्रा धीरे-धीरे कम होने लगती है।

2. मूड को अच्छा बनाता है

Advertisment


गाने सुनने से हमारा मूड भी अच्छा बनता है। रिपोर्ट सी मुताबिक गाना सुनने से हमारे शरीर में डोपामाइन हार्मोन का प्रॉडक्शन बढ़ा देता है जो कि हमारी एंजाइटी और डिप्रेशन को कम करता है।



जब भी हम गाना सुनते हैं तो यह हमारे दिमाग के amygdala हिस्से से होकर गुजरता है जो हमारे मूड और इमोशन पर कंट्रोल करता है।
Advertisment


3. ये मेमोरी को अच्छा बनाता है



ऐसा कहा जाता है
Advertisment
alzheimer के मरीज का कोई इलाज नहीं होता है पर कुछ केसेज में पाया गया है अगर उन्हें म्यूजिक थेरेपी दी जाए तो उनकी मेमरी को थोड़ा अच्छा बना सकती है और उनके मूड को भी अच्छा कर सकती है।



इसी के साथ कई मरीजों में म्यूजिक थेरेपी डिप्रेशन के सिम्पटम्स को भी कम कर सकती है और कई बार लोगों को डिप्रेशन से बाहर भी ना सकती है।
Advertisment


4. गाने सुनने से वर्क आउट अच्छा होता है



जब आप गाना सुनते सुनते वर्कआउट करते हैं तब आपकी स्पीड और प्रोडक्टिविटी ज्यादा होती है। इससे आपकी एनर्जी मेरी काफी बदलाव देखने को मिलता है।
Advertisment




इसी के साथ गाना सुनते वक्त लोग कम खाना खाते हैं।

5. आपके दिल की सेहत रखे अच्छी



रिसर्च बताती हैं कि गाने सुनते वक्त आपका ब्लड फ्लो ज्यादा आसानी से होता है और तेज़ी से होता है। इसी के साथ गाने सुनने से ब्लड प्रेशर कम होता है, ब्लड में सेरोटोनिन और एंडोर्फिन्स की मात्रा बढ़ती है।
Advertisment
Advertisment