जानिए Panda Style Parenting के बारे में ये जरुरी बातें

पांडा स्टाइल पेरेंटिंग का एक नया तरीका है जिसमें आजादी के साथ-साथ डिसिप्लिन को भी प्रमोट किया जाता है और इसमें बैलेंस बनाने की तरफ जोर दिया जाता है। चलिए इससे जुड़ी कुछ बातें जानते हैं-

Mutual Respect

पांडा पेरेंटिंग में म्युचुअल रिस्पेक्ट के ऊपर जोर दिया जाता है। इसमें माता-पिता सिर्फ रिस्पेक्ट की अपेक्षा नहीं करते बल्कि वे अपने बच्चों की चॉइस की भी रिस्पेक्ट करते हैं।

Independence

इस पेरेंटिंग स्टाइल में इंडिपेंडेंस के ऊपर जोर दिया जाता है जिसका मतलब है कि बच्चे गलतियां करें और उनसे सीखे।

Open Communication

पेरेंटिंग के इस तरीके में ओपन कम्युनिकेशन को प्रमोट किया जाता है ताकि बच्चे और पेरेंट्स के बीच में कोई गैप न रहे।

Empathy

इस तरीके में बच्चों के पर्सपेक्टिव और चॉइस को भी समझने की कोशिश की जाती है।

Collaboration

मॉडर्न पेरेंटिंग के इस तरीके में बच्चों को डिक्टेट करने की बजाय डिसीजन मेकिंग प्रोसेस का हिस्सा बनाया जाता है।

Self-sufficient

बच्चों को सपोर्ट पूरे तरीके से किया जाता है लेकिन कुछ चीज बच्चों के ऊपर भी छोड़ दी जाती है जिससे बच्चा आत्मनिर्भर बनता है।

Focus on Progress

पेरेंट्स बच्चों की प्रोग्रेस पर जोर देते हैं ना कि उन्हें परफेक्ट बनाने की कोशिश करते हैं।