जानिए Panda Style Parenting के बारे में ये जरुरी बातें
पांडा स्टाइल पेरेंटिंग का एक नया तरीका है जिसमें आजादी के साथ-साथ डिसिप्लिन को भी प्रमोट किया जाता है और इसमें बैलेंस बनाने की तरफ जोर दिया जाता है। चलिए इससे जुड़ी कुछ बातें जानते हैं-
पांडा स्टाइल पेरेंटिंग का एक नया तरीका है जिसमें आजादी के साथ-साथ डिसिप्लिन को भी प्रमोट किया जाता है और इसमें बैलेंस बनाने की तरफ जोर दिया जाता है। चलिए इससे जुड़ी कुछ बातें जानते हैं-
पांडा पेरेंटिंग में म्युचुअल रिस्पेक्ट के ऊपर जोर दिया जाता है। इसमें माता-पिता सिर्फ रिस्पेक्ट की अपेक्षा नहीं करते बल्कि वे अपने बच्चों की चॉइस की भी रिस्पेक्ट करते हैं।
इस पेरेंटिंग स्टाइल में इंडिपेंडेंस के ऊपर जोर दिया जाता है जिसका मतलब है कि बच्चे गलतियां करें और उनसे सीखे।
पेरेंटिंग के इस तरीके में ओपन कम्युनिकेशन को प्रमोट किया जाता है ताकि बच्चे और पेरेंट्स के बीच में कोई गैप न रहे।
इस तरीके में बच्चों के पर्सपेक्टिव और चॉइस को भी समझने की कोशिश की जाती है।
मॉडर्न पेरेंटिंग के इस तरीके में बच्चों को डिक्टेट करने की बजाय डिसीजन मेकिंग प्रोसेस का हिस्सा बनाया जाता है।
बच्चों को सपोर्ट पूरे तरीके से किया जाता है लेकिन कुछ चीज बच्चों के ऊपर भी छोड़ दी जाती है जिससे बच्चा आत्मनिर्भर बनता है।
पेरेंट्स बच्चों की प्रोग्रेस पर जोर देते हैं ना कि उन्हें परफेक्ट बनाने की कोशिश करते हैं।
{{ primary_category.name }}