Newborn baby के पास जाते समय इन बातों का रखें ध्यान

न्यूबॉर्न बेबी के आसपास सभी लोग जाना चाहते हैं और उसे अपनी गोदी में भी उठाना चाहते हैं लेकिन बच्चें की वेल्बीइंग का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं कि बच्चे के पास जाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Clean Your Hands

आपको अपने हाथों को अच्छी तरीके से धोना या फिर सेनीटाइज करना चाहिए।

Don't Touch Baby Without Permission

बच्चों को परमिशन के बिना बिल्कुल भी उठाना नहीं चाहिए और न ही हाथ लगाना चाहिए।

Avoid Physical Contact

नवजात शिशु के साथ ज्यादा फिजिकल कांटेक्ट नहीं बनाना चाहिए जैसे उसे किस करना या फिर गले लगाना अवॉइड करना चाहिए।

Don't make Contact If You're Sick

अगर आपकी सेहत ठीक नहीं है तो आपको बच्चे के पास नहीं जाना चाहिए बल्कि उससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Privacy

बच्चों की प्राइवेसी का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आपको उसकी कोई भी तस्वीर बिना पूछे नहीं खींचनी चाहिए और ना ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी चाहिए।

Do Help

आपको मदद के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि नवजात बच्चे के साथ चीजें आसान नहीं होती हैं।

Don't Stay Too Long

आपको ज्यादा समय तक नहीं रुकना चाहिए क्योंकि माँ और बच्चे की आराम की जरूरत होती है।