बच्चों को पेरेंट्स Peer Pressure के साथ डील करना कैसे सिखाए

आजकल बच्चों में Peer Pressure बहुत बढ़ गया है जिसकी वजह से वे उन चीजों को भी करने लग जाते हैं जो उनके लिए बनी ही नहीं होती। चलिए आज जानते हैं कि कैसे पेरेंट्स बच्चों को Peer Pressure से डील करना सिखा सकते हैं-

Educate

सबसे पहले बच्चे को पीर प्रेशर के बारे में एजुकेटे करना बहुत जरूरी है और बच्चों में यह एक स्वाभाविक बात है।

Self Awareness

बच्चों में सेल्फ Awareness डेवलप करता बहुत जरूरी है जैसे उन्हें अपनी वैल्यूज के बारे में पता होना चाहिए। इससे वे दूसरों के प्रेशर में आने से बच सकते हैं।

Self Confidence

बच्चों के अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस जरूर डेवलप करना चाहिए। इससे उनके ऊपर दूसरे बच्चों का प्रभाव कम पड़ेगा।

Learn To Say No

बच्चों को मना करना सिखाना बहुत जरूरी है ताकि उन्हें vo काम न करना पड़े जो वे नहीं करना चाहते हैं या फिर सिर्फ दूसरों के प्रेशर भी आकर करते हैं।

Critical Thinking

उन्हें इस बात पर गंभीरता से सोचने के लिए प्रोत्साहित करें कि कोई बात उन्हें क्यों कही जा रही है और क्या यह उनके मूल्यों के अनुरूप है।

Unconditional Love

सुनिश्चित करें कि उन्हें पता हो कि घर पर उन्हें बिना किसी शर्त के सपोर्ट मिलेगा और वे बिना किसी judgement के किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते हैं।

Lead By Example

पेरेंट्स उन्हें बताएं कि वे अपने जीवन में साथियों के दबाव को कैसे संभालते हैं या उन लोगों की कहानियां बताएं जिन्होंने सफलतापूर्वक इसका सामना किया है।