5 Must-Have Makeup Products for Beginners

हर लड़की को makeup करने का काफी शौक रहता है। लेकिन कुछ ऐसी लड़कियां है जिन्हे makeup करना बिल्कुल नहीं आता। आज उन्ही लड़कियों के लिए कुछ ऐसे makeup products बताए है जिससे अगर आप beginner है तो आप इन्ही makeup products के साथ शुरुआत कर सकते है। (Image Credit: Femina.in)

Primer

Primer makeup का base है जो आपके त्वचा को makeup से पहले तैययर करता है। यह pores को कम करने मे मदद करता है और makeup को अच्छे से लगाने मे मदद करता है जिससे वह पूरा दिन भर आपके चेहरे पर रहे। आप अपने skin type के हिसाब से primer को चुने। (Image Credit: Be Beautiful)

Foundation

Foundation किसी भी makeup look के और बेहतरीन बना देता है। यह आपके चेहरे से imperfection को छुपाने मे मदद करता है और skin tone को संन्या दिखाने मे मदद करता है। आप अपने skin tone के हिसाब से foundation को चुने। (Image Credit: StyleCraze)

Mascara

Mascara आपके आँखों के लिए game changer है। यह आपके आँखों की lashes को volume देता है और ज्यादा बड़े दिखाता है जिससे आपकी आंखे और भी ज्यादा खूबसूरत दिखती है। अगर आप ज्यादा समय के लिए mascara लगाना चाहते है तो waterproof mascara को चुने। (Image Credit: India.com)

Lipstick or Lip Gloss

यह आपके लिप्स को और सुंदर दिखाता है और लुक को पूरा करता है। अगर आप beginner है तो आप neutral shade को चुने जैसे soft pinks या rosy nudes shade। आप अपने स्टाइल के हिसाब से shade को चुन सकते है। (Image Credit: StyleCraze)

Blush

Blush आपके गालों को रंग देती है जिससे आपके चेहरे को एक चमक मिलती है। आप अपने skin tone के हिसाब से blush का colour चुन सकते है और आप अपनी पसंद के हिसाब से cream या powder blush को चुन सकते है। (Image Credit: Be Beautiful)