Beauty: आप भी पाना चाहते हैं कोरियन ग्लास स्किन तो फॉलो करें यह 7 स्टेप

अब के समय में कोरियन ग्लास स्किन बहुत चर्चित है जो त्वचा को अत्यधिक सुंदर और ग्लोइंग बना देती है। कोरियन ग्लास स्किन सभी पाना चाहते हैं पर उसके लिए सही स्किन रुटीन फॉलो करना जरूरी है। तो आइए जानते कोरियन ग्लास स्किन पाने के 7 स्टेप्स जो हमे फोलो करें चाहिए।

क्लींजर

स्किन केयर का सबसे पहला स्टेप होता है चहरे की सफाई जो हम क्लींजर का उपयोग कर के कर सकते हैं। क्लींजर हमारे त्वचा को गहराई से साफ करता है और उसमे मौजुद ऑयल को कंट्रोल करता है। क्लींजर का चयन अपने स्किन टाइप के अनुसार करें।

आइसिंग

दूसरा स्टेप होता है आइसिंग जो हमारे चेहरे को हाइड्रेट करता है साथ भी ठंडक पहुंचाने का काम भी करता है। आइसिंग त्वचा को ताजगी और पोर्स को बंद करने का काम करता है। यह बहुत अच्छा उपाय है स्किन को स्वास्थ और चमकदार बनाने के लिए।

टोनिंग

टोनिंग स्किन केयर का एक महत्वपूर्ण स्टेप है। हमें एक हाइड्रेटिंग टोनर का उपयोग करना चाहिए जो त्वचा के पीएच वैल्यू को कंट्रोल करता है और साथ ही सही पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से स्किन में पहुंच जाता है। टोनिंग हमारे फेस को आगे के स्टेप के लिए तैयार करता है।

ट्रीटमेंट

ट्रीटमेंट या फिर सिरम हमारे कोरिया ग्लोइंग स्किन का एक स्टेप है जो हमारे त्वचा को चमकदार बनाता है और हाइड्रेशन भी प्रदान करता है। सीरम का उपयोग हम स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए भी करते हैं। चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए हम विटामिन C सिरम का उपयोग करते हैं।

मॉइश्चराइजर

उसके बाद बारी आती है मॉइश्चराइजर की। हमें एक हल्के क्रीमी मॉइश्चराइजर का उपयोग करना चाहिए यह त्वचा में नमी बनाए रखना है और त्वचा के लेयर को सपाट बनाने में मदद करता है। यह लंबे समय तक हमारे स्किन को हाइड्रेट रखता है।

आइक्रीम

आईक्रीम स्किन केयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण स्टेप है। जिसका मुख्य उद्देश्य आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, सूजन और फाइन लाइंस को कम करना है। आई क्रीम का उपयोग हम आंखों के आसपास लगाकर करते हैं। आइक्रीम हमें दिन में दो बार लगाना चाहिए।

सनस्क्रिन

सबसे लास्ट और महत्वपूर्ण स्टेप होता है सनस्क्रीन। दिन के समय सूरज की किरणों से बचने के लिए हमें हमेशा सनस्क्रीन लगाना चाहिए। सनस्क्रीन का चयन हमें अपनी स्किन टाइप के अनुसार करना चाहिए और ध्यान रहे हमेशा 50+++ SPF वाले सनस्क्रिन ही इस्तेमाल करें।