ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स स्किन पर होने वाली एक आम समस्या है। ये हमारे फेस के किनारों पर आ जाते हैं जिनके कारण फेस की स्किन पर हल्के से काले और सफ़ेद पोर्स नज़र आने लगते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए होम रेमेडीज का इस्तेमाल किया जा सकता है।(Image Credit -Healthunbox)

बेकिंग सोडा स्क्रब

बेकिंग सोडा और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स वाली जगह पर पेस्ट को अपने गीले चेहरे पर धीरे से मालिश करें। गुनगुने पानी से धो लें। यह डेड स्किन सेल्स को हटाने और पोर्स को खोलने में मदद कर सकता है।(Image Credit -Nari)

दलिया और दही का मास्क

2 बड़े चम्मच ओटमील को 3 बड़े चम्मच दही के साथ मिलाएं। पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे से स्क्रब करें। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गर्म पानी से धो लें। (Image Credit -News18Hindi)

शहद और दालचीनी का मास्क

पेस्ट बनाने के लिए 1 चम्मच शहद में 1/2 चम्मच दालचीनी मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। गर्म पानी के साथ धोएं।(Image Credit -Bebeautiful)

टी ट्री ऑइल

चाय के पेड़ के तेल को जोजोबा तेल के साथ 1/10 के हिसाब से पतला करें। रुई के फाहे का उपयोग करके तेल को फेस पर ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स पर लगाएं। इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें। (Image Credit -Styelcraze)

नींबू का रस और चीनी का स्क्रब

स्क्रब बनाने के लिए चीनी के साथ नींबू का रस मिलाएं। ब्लैकहैड वाले एरिया पर धीरे से अपने चेहरे पर स्क्रब से मालिश करें। गुनगुने पानी से धो लें। नींबू का रस एक्सफोलिएशन और ब्राइटनिंग में मदद करता है।(Image Credit -iDiva)

भाप लेना

एक बर्तन में पानी उबालें और उसे एक बड़े कटोरे में डालें। अपने चेहरे को भाप के ऊपर रखें, भाप बहार न जाये इसके लिए अपने सिर को तौलिये से ढँक लें। पोर्स को खोलने के लिए अपने चेहरे को 5-10 मिनट तक भाप दें। ब्लैकहेड्स को अधिक आसानी से हटाने के लिए कॉटन बॉल को ब्लैकहेड्स पर धीरे से दबाएं।(Image Credit -iDiva)