Akshata Murty: G20 में अक्षता मूर्ति बनी एक फैशन आईकॉन

2023 के G20 में यूके की प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने भारत सफर के पहले ही दिन से लेकर G20 खत्म होने तक एक से बढ़कर एक फैशन स्टाइल को बरकरार रखा और उनके कॉन्फिडेंस से लेकर उनके संस्कृति उनके फैशन से झलक रही थीI (image credit-The Quint)

बेबी पिंक कलर साड़ी

एक भारतीय नारी की खूबसूरती साड़ी में और भी निखर कर सामने आती है इस तरह अक्षता जी अपने बेबी पिंक साड़ी में एक सशक्त महिला के साथ-साथ प्यारी भी लग रही थीI (image credit- India Today)

एंब्रॉयडरी लॉन्ग स्कर्ट

आजकल शर्ट और लॉन्ग स्कर्ट का फैशन ट्रेंडिंग है और इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए अक्षता जी ने G20 के वक्त एक सफेद शर्ट और लाल रंग की कारीगरी वाली लॉन्ग स्कर्ट पहनीI इस इंडो-वेस्टर्न लुक में अक्षता काफी खूबसूरत लग रही थीI (image credit- Cosmopolitan India)

ऑर्गेनिक कॉटन शर्ट ड्रेस

रोज़ के हेक्टिक शेड्यूल में जब आपको ज्यादा घूमना फिरना पड़ता है तो आप कोशिश करते है कि एक आरामदायक और लाइट कलर का कुछ पहने इसलिए अपनी भारत यात्रा में अक्षता ने यह बैंगनी रंग की कॉटन ड्रेस चुनी घूमने जाते वक्त जोकि लिलाक मार्बलिंग प्रिंट में हैI (image credit- India Today).png

ब्लू बोटैनिकल प्रिंट ड्रेस

अक्षता की पहनी हुई यह ड्रेस अच्छी कारीगरी और मन को छू जाने वाली डिजाइन का असाधारण उदाहरण हैI इस हाई वैस्ट ड्रेस में मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का ही संगम भरपूर है जो उन्होंने G20 के समारोह में पहनी थीI (image credit- The Times Of India)

वाइल्ड आईरिस सेटिन मिडी स्कर्ट

इस खूबसूरत से इरिस टेक्सचर के आधार पर बनी ड्रेस एक तरह की रॉयल और सोफिस्टिकेटेड वाइब देती हैI जिसके साथ अक्षता ने अपना मेकअप और बिल्कुल सिंपल रखेI (image credit- Daily Mail)

ग्रीन कुर्ता और प्लाजो

अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के लिए अक्षता ने हरे रंग का कुर्ता और उसके साथ प्लाजो पैंट्स चुनाI अक्षता का यह मंदिर लुक लोगों को काफी पसंद आया और उन्हें अपने मंदिर दर्शन करते वक्त एक भव्य स्वागत भी मिलीI (image credit- Daily Mail)