Beauty benefits of ice cubes on skin

बर्फ हमारे त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए काफी मददगार है। गर्मी के समय अगर आपको अपनी त्वचा को ठंडक पहुंचाना हो या अपने मेकप को ज्यादा समय तक टीका के रखना हो, बर्फ आपकी मदद जरूर करेगा। यह कई महंगे प्रोडक्टस से ज्यादा फायदेमंद है। (Image Credit: Femina.in)

Makes you look young

रोजाना अपने चेहरे पर बर्फ रगड़ने से आप लंबे समय तक जवान नजर आते है। यह ब्लड सर्क्यलैशन को बेहतर बनाता है और स्किन पोरस को टाइट रखता है। यह फाइन लाइंस और रिंकलस जैसी समस्या से भी दूर रखता है। (Image Credit: Pinterest)

Prevents Acne

बर्फ मे एंटी-इंफलामेट्री प्रॉपर्टीस पाए जाते है जो ऐक्नी को कम करने मे मदद करता है। यह आपके पोरस को कम करने मे भी मदद करता है और एक्सिस सीबम पर्डक्शन को कम करता है जो ऐक्नी जैसी समस्या को लाता है। (Image Credit: Pinterest)

Glowing Skin

बर्फ हमारे ब्लड सर्क्यलैशन को बेहतर बनाता है और चेहरे मे चमक लाता है। यह साथ ही आक्सिजन लेवल को भी बेहतर रखता है और जरूरी न्यूट्रीयनट्स और विटामिंस पहुंचाने मे भी मदद करता है। (Image Credit: Pinterest)

Reduce Puffy Eyes

पफी आइस की समस्या कई वजह से होती है खासकर सही से नींद न लेने के कारण होता है। ऐसे मे बर्फ आपके पफी आइस को जल्द ठीक करने मे काफी मददगार है। (Image Credit: Pinterest)

Exfoliate

बर्फ नैच्रल एक्सफोलियेटर के तरह काम करता है जो तुरंत रिजल्ट देता है। आप दूध के बर्फ को अपने चेहरे पे रगड़े, दूध डेड स्किन सेल्स को हटाएगा वही बर्फ नैच्रल ग्लो लाएगा। (Image Credit: Pinterest)