Berrycare: जानिए बेरी से बने फेस पैक कैसे होते है फायदेमंद

बेरी फेस पैक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते है, जो त्वचा को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाती है और उसके निखार को बढ़ावा देती है जिस कारण त्वचा का यौवन बना रहता है आईए जानते हैं ऐसे बेरी फेस पैक्स जिसे आप घर पर प्रयोग कर सकते है- (image credit- Hindustan Times)

स्ट्रॉबेरी और दही फेस पैक

स्ट्रॉबेरी का एक पेस्ट बनाकर उसे दही के साथ मिलाए और चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा कर रखे फिर उसे एक बेहतर एक्सफोलिएशन के लिए धो डालेIये फेस पैक आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाये और उसे मॉइस्चराइज़ करे। (image credit- Eat This Much)

ब्लूबेरी और शहद फेस पैक

ब्लूबेरी को शहर के साथ ब्लेंड करे और 15-20 मिनट तक एक अच्छे एंटीऑक्सीडेंट एवं मॉइश्चराइज त्वचा के लिए धो डालेI ब्लूबेरी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ती है और शहद चेहरे पर चमक और हाइड्रेशन लाती है। (image credit- Pexels)

रास्पबेरी और ओटमील फेस स्क्रब

रास्पबेरी का पेस्ट ग्राइंड किए हुए ओटमील के साथ मिक्स करें और 2-3 मिनट तक चेहरे पर गोल दिशा में स्क्रब करते रहे फिर 10 मिनट के बाद हल्के गर्म पानी से उसे धो डालेI (image credit- Soap Queen)

ब्लैकबेरी और केले का फेस पैक

ब्लैकबेरी और केले को अच्छे से ब्लेंड करे और उसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए और हल्के गर्म पानी से धो डालेI ब्लैकबेरी विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते है जिसमें एंटी एजिंग के गुण है जबकि केले आवश्यक पोषक तत्व और हाइड्रेशन प्रदान करते है। (image credit- Pinterest)

क्रैनबेरी और हल्दी फेस पैक

क्रैनबेरी का पेस्ट एक चिमटी हल्दी के साथ मिक्स करें और 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए फिर हल्के गर्म पानी से धो डालेI यह फेस पैक त्वचा में निखार लाए और सूजन कम करेI। (image credit- Ramona's Cuisine)