जानिए त्वचा पर बेसन लगाने के फ़ायदे

खाने के लिए तो बेसन का बहुत इस्तेमाल होता ही है जैसे कि पकौड़ों में या बेसन की करी बनाने में। परंतु पुराने ज़माने से ब्यूटी में भी बेसन का इस्तेमाल होता आया है। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जानिए बेसन को त्वचा पर लगाने के फ़ायदे (Image Credit - Pinterest)

1. टैन हटाने में मदद

यदि बहुत देर धूप में रहने से आपकी स्किन टैन हो गई है तो बेसन आपकी त्वचा के टैन को हटाने में मदद करता है। (Image Credit - BeBeautiful)

2. तेल हटाना

यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो आप बेसन को अपने स्किन पर लगा सकते हैं। यह अत्याधिक तेल को त्वचा से निकालने का काम करता है। (Image Credit - TOI)

3. पिंपल्स कम करना

यदि आपके स्किन पर पिंपल्स हैं तो आप बेसन को पिंपल्स कम करने के लिए भी लगा सकते हैं। (Image Credit - Pinterest)

4. फेशियल हेयर हटाना

आप अपने चेहरे पर बेसन को लगाकर उसे सूखने दें फिर हटा ले। इससे फेशियल हेयर्स को हटाने में भी मदद मिलती है। (Image Credit - SkinKraft)

5. ब्लैकहेड्स हटाना

बेसन आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स को हटाने का भी काम करता है। इसका फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर हटा लें। (Image Credit - Skin Care Geeks)