Best Bridal eye makeup looks

हर दुल्हन अपने शादी वाले दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है और आपकी आंखे मेकप के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और हर दुल्हन अपने शुभ दिन पर आँखों को सुंदर दिखाना चाहेगी। ऐसे कई आई मेकप लूकस है जो आपको पता होना चाहिए। (Image Credit: My Glamm)

Smokey Bridal Eye Makeup

स्मोकी आई मेकप दुल्हनों के लिए पोपुलर चॉइस है जो उनके आँखों को और ज्यादा ड्रमैटिक दिखाता है। इसके साथ आप विंगड आइलाइनर और बड़े लेशिस लगा सकते है जिससे और ड्रामा आँखों मे ऐड कर सकते है। (Image Credit: Wedding Bazaar)

Rosy Bridal Eye Makeup

यह आई मेकप लुक लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकता है। इस तरह के मेकप लुक आपके पैस्टल कपड़ों के साथ बहुत सुंदर लगेगा। अगर आपको काफी हल्का ब्राइडल लुक चाहिए तो यह काफी बेस्ट है। (Image Credit: Shaadidukaan)

Copper Eye Makeup

यह मेकप लुक उन दुल्हनों के लिए सबसे सही है जिन्हे चमकीले मेकप पसंद हो क्योंकि यह आपके आँखों मे एक चमक देता है। यह ट्रडिशनल ब्राइडल लुक के लिए काफी अच्छा है और साथ ही कम ज्वेलरी के साथ कॉकटैल पहनावे के लिए भी सही है। (Image Credit: Event Karm)

Charcoal Black Bold Kohl's Eyes

इस तरह के आई लुक बेहद आकर्षक दिखते है। यह बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी काफी पसंद है और इसलिए अक्सर वह इस तरह का आई मेकप मे नजर आते है। इससे आपके आंखे बड़े दिखते है और काफी आकर्षक दिखते है और साथ ही एक चमक आती है। (Image Credit: Event Karm)

Blue eye makeup

अगर आपने शादी के लिए ऐसे कपड़े चुने है जो बाकियों से काफी अलग है तो आप मेकप मे भी पीछे ना रहे और उसे भी कुछ अलग लुक दे। अगर आपका सारी या लहंगा नीला रंग का है तो अपने आई मेकप मे भी नीला रंग का इस्तेमाल कर सकते है और यह काफी खूबसूरत दिखेगा। (Image Credit: Event Karm)

Elegant Nude Eye Makeup

अगर आप ज्यादा चमक धमक नहीं चाहते है और काफी साधारण मेकप चाहते है तो आप न्यूट्रल शेड्स का इस्तेमाल कर सकते है जो बिना चमक धमक के साधारण लेकिन बेहद सुंदर दिखाएगा। (Image Credit: Event Karm)