Best Facewash for winter

ठंड के समय अक्सर हमारी त्वचा काफी रूखी हो जाती है और खासकर जिनकी ड्राइ स्किन है। ऐसे मे अपनी त्वचा के मॉइस्चर को बरकरार रखने के लिए कुछ फेसवाश है जो आपको जरूर पता होना चाहिए और आप इसे इस्तेमाल कर सकते है। (Image Credit: Femina.in)

Cetaphil Gentle Skin Cleanser

यह फेसवाश बिना आपके त्वचा के मॉइस्चर को खराब किए अच्छे से साफ करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। यह आपके चेहरे से तेल और गंदगी को निकालता है जो आपके पोर्स को बंद करता है। इसे ठंड के समय इस्तेमाल करना काफी अच्छा ऑप्शन है। (Image Credit: Nykaa)

Mamaearth Tea Tree Natural Facewash

यह एक्ने वाली त्वचा के लिए काफी असरदार है। इसमे टी ट्री और लैवन्डर ऑइल है और साथ ही नीम के पत्ते का एक्स्ट्रैक्ट भी है। यह एंटी इनफलेंमटरी और एंटी माइक्रोबियल है जो इरिटैशन और इन्फेक्शन जैसी समस्या को रोकने मे मदद करता है। (Image Credit: Mamaearth)

Mamaearth Vitamin C Facewash

इसमे विटामिन सी और हल्दी है जो आपके चेहरे के डलनेस को दूर करता है और उसे चमक देता है। यह एक्सेसिव तेल को कंट्रोल करता है और आपके चेहरे को अच्छे से साफ करता है। (Image Credit: Mmaearth)

Nivea Women Facewash

यह डीपली नरिशीनग क्रीम क्लेन्ज़र काफी ज्यादा हाईड्रेटिंग है। इसमे दूध है जो नैच्रल क्लेन्ज़र के तरह काम करता है और चेहरे से गंदगी को निकालता है। इसमे जो शहद है वह नैच्रल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है जिससे आपके चेहरे मे मॉइस्चर दिन भर रहे। (Image Credit: Please See)

Himalaya Natural Glow Kesar Facewash

इसमे कश्मीरी केसर है जो आपके चेहरे को गलो देता है। इसमे जो अनार है वह नरिश्मन्ट मे मदद करता है, मिंट आपको कूलिंग इफेक्ट देता है और खीरा आपको लंबे समय तक रिफ्रेश रखता है। (Image Credit: Himalaya)