Healthy Skin: इन फलों से अपनी त्वचा को बनाएं स्वस्थ और चमकदार

फलों मे कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं जो त्वचा को सिर्फ स्वस्थ ही नहीं बनाए रखते बल्कि उसे और सुंदर दिखाते हैं और एक अलग चमक आती है। कई ऐसे फल हैं जिनके कई फायदे हैं जिससे आप कई तरह की त्वचा से जुड़ी समस्या से दूर रह सकते हैं।(Image Credit: Femina.in)

Lemon

नींबू मे विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। रोज नींबू जूस पीने से आप हाइड्रेटेड रहोगे और यह हाइपरपिगमेंटेसन को कम करने मे सहायता करता है। इससे आप काफी जवान लगते हो और बुढ़ापा जल्दी नहीं आता है। (Image Credit: BeBeautiful)

Oranges

त्वचा को अच्छा बनाए रखने के लिए विटामिन सी का लेना काफी जरूरी है और ऑरेंज मे विटामिन सी अच्छी मात्र में पाया जाता है जिससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है और बुढ़ापा जल्दी नहीं आता है। (Image Credit: Boldsky)

Papaya

पपीता मे विटामिन ए, बी और सी पाए जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने मे मददगार है। यह आपके त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और क्योंकि इससे आपके डाईजेस्टिव सिस्टम मे सुधार आता है यह आपके त्वचा को कई समस्या से दूर रखता है। (Image Credit: SkinKraft)

Watermelon

तरबूज मे फ़ाइबर काफी मात्र मे पाया जाता है। यह काफी हायड्रेटेड और रिफ्रेशिंग होता है और साथ ही आपके त्वचा को और बेहतर बनाता है और मुलायम बनाता है। यह त्वचा को स्वस्थ रखने मे मदद करता है और साथ ही स्किन टेक्स्चर को मैन्टेन करता है। (Image Credit: BeBeautiful)

Cucumber

खीरा शरीर को काफी हाइड्रेटेड रखता है और कूलिंग इफेक्ट देता है। इसे खाने से आपकी त्वचा स्वस्थ बनी रहेगी। आप इसे सलाद मे भी खा सकते हैं या सुबह इसका जूस पी के भी दिन की शुरुआत कर सकते हैं। (Image Credit: SkinKraft)