Best Homemade Face Packs

त्वचा को सुंदर बनाए रखने के लिए हम बाजार से कई महंगी चीजे खरीद कर इस्तेमाल करते है और कई मे तो काफी केमिकल्स रहते है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन आपके घर पर ही ऐसे कई चीजे है जिनसे आप सुंदर त्वचा के लिए फेस पैक बना सकते है। (Image Credit: Pinterest)

Turmeric and Gram Flour

हल्दी और बेसन का फेस पैक आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा है जो पोरस को साफ करने मदद करता है, त्वचा को टाइट रखता है और सनबर्न को ठीक करता है। (Image Credit: Pinterest)

Rosewater and Sandalwood

चंदन मे नैच्रल स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीस होते है। यह घर पर बने गुलाब जल और चंदन का फेस पैक आपके त्वचा को मुलायम बनाने मे मदद करेगा। (Image Credit: Pinterest)

Lemon and Tomato

नींबू और टमाटर का फेस पैक आपके त्वचा के लिए काफी असरदार है क्योंकि दोनों ही स्किन ब्राइटनिंग मे मदद करता है साथ ही डार्क स्पॉटस को कम करने मे भी मदद करता है। (Image Credit: Pinterest)

Honey and Lemon

नींबू मे पाए गए सिट्रिक ऐसिड आपकी त्वचा को अंदर तक साफ करने मे मदद करती है और शहद आपके त्वचा को मुलायम रखती है। (Image Credit: Pinterest)

Coffee and Milk

कॉफी और दूध आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। दूध मे पाए गए प्रोटीन आपकी त्वचा के इलासटीसिटी को बेहतर बनाता है। कॉफी पाउडर सनस्पॉट, रेड्निस और फाइन लाइन कम करने मे मदद करती है। (Image Credit: Pinterest)