अपने मेकअप ब्रश को अच्छे से साफ़ करने के लिए ना भूलें ये टिप्स

यदि आप अपने मेकअप के लिए मेकअप के ब्रश को इस्तेमाल करती हैं तो कई बार उन्हें साफ करना आपको मुश्किल लगता होगा या ज्यादा टाइम टेकिंग भी हो सकता है। ऐसे में इन टिप्स को अपना कर आप अपने मेकअप ब्रश को अच्छे से धो सकती हैं (Image Credit - Freepik)

1. ज्यादा मेकअप वाइप करें

इससे पहले कि आप अपने मेकअप ब्रश की डीप क्लीनिंग करें एक पेपर टॉवल लेकर उन्हें अच्छे से वाइफ कर दे। इससे अत्याधिक मेकअप पहले ही झड़ जाएगा। (Image Credit - Freepik)

2. ब्रिस्टल को वार्म वॉटर से धोएं

अपने ब्रश के ब्रिस्टल को वार्म वॉटर में डालें और ब्रश को नीचे की ओर ही रखें। इससे पानी वापस ब्रश के केंद्र में नहीं जाएगा और ब्रश खराब नहीं होगा। (Image Credit - Freepik)

3. वार्म वॉटर और शैंपू मिक्स करें

ज्यादा हार्श डिटर्जेंट या सोप आपके मेकअप ब्रश को खराब कर सकता है। इसके लिए माइल्ड शैंपू और वार्म वाटर का ही प्रयोग करें। (Image Credit - Freepik)

4. अपने क्लीनर में तेल का इस्तेमाल करें

यदि आप ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं तो उनको ब्रश से निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप ओलिव या कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करके अपने मेकअप ब्रश को साफ कर सकते हैं। (Image Credit -Medical News Today)

5. मेकअप ब्रश को डेली सैनिटाइज करें

अपने मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करने के बाद उसको सैनीटाइज करना ना भूले। आप एक अच्छा मेकअप ब्रश स्टेरलाइजर खरीद सकती हैं। (Image Credit - makeup.com)