Make-Up हटाने के जाने सही तरीके

मेकअप लगाना तो सबको आता है और मेक-अप शॉर्ट्स, रीलस्, वीडियो ट्यूटोरियल के थ्रू लोग नए नए मेक-अप ट्रिक्स सीख रहें हैं। लेकिन मेक अप को हटाने का भी एक तरीका होता है। जिसे कुछ ही लोग फॉलो करते हैं। मेक-अप रिमूव करने के सही तरीके यहाँ दिए गए हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में। (Image Credit: Freepik)

क्लेनज़र् का करें प्रयोग

सबसे पहले क्लेनज़र् का प्रयोग करें। ये क्लेंज़र अच्छी गुणवत्ता का हो। अच्छा क्लेंज़र मेक-अप की परत को ब्रेक करके रिमूव करने में हेल्प करता है। इससे स्किन को हार्म नहीं होता है। इससे त्वचा खुश्क भी नहीं होती और नमी बनी रहती है।(Image Credit: Freepik)

सही स्टेप भी है ज़रूरी

मेक-अप रिमूव करने के सही स्टेप ज़रूर फॉलो करें। वरना झुर्रियाँ पड़ने का खतरा रहता है। Make-up निकाले या लगाते समय हाथ हमेशा नीचे से ऊपर की ओर चलाएं। मेक-अप रिमूव करते समय जल्दबाज़ी में उल्टे सीधे तरीके से स्किन को न रगड़े। इससे त्वचा छिल सकती है, स्किन रेशेज़ हो सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

सॉफ्ट केयर्

हमारी स्किन बहुत सेंसिटिव होती है इसे एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत होती है। इसलिए जो भी प्रोडक्ट आप फेस पर मेक-अप रिमूवल के लिए यूज़ कर रहे हैं ध्यान रखें कि ये अच्छी गुणवत्ता का हो। इसमें स्किन फ्रेंडली सब्स्टेंस एड हों। (Image Credit: Freepik)

स्टीम हेल्पफुल

स्टीम के कई फायदे होते हैं। मेक-अप रिमूव करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। ये स्किन के पोरस् को अच्छे से साफ करता है जिससे मेक-अप अच्छे से रिमूव हो जाता है। और स्किन नेचुरली ग्लो करती है। (Image Credit: Freepik)

फेस वॉश

Make-up को क्लेंज़र आदि की मदद से हटाने के बाद फेस को साफ पानी की मदद से अच्छे से धोएँ। (Image Credit: Freepik)