डीसेंट हेयर स्टाइल्स फॉर कॉलेज

कॉलेज का पहला साल हो या आखरी साल अपना लुक हमेशा बरकरार रखना चाहिए, और एक लोक में सबसे ज्यादा जान हेयर स्टाइल डालती है वरना कोई भी लुक अच्छा हो पर अच्छे हेयर के बिना ज्यादा अच्छे से उभरता नहीं है, इसे आज देखते हैं कुछ बेहतरीन और सिंपल हेप्टाइलस (image Credit-Pinterest)

सिंपल पोनीटेल

सिंपल पोनीटेल आपको एक क्लीन लुक देता है, पोनीटेल को ज्यादा सुंदर बनाने का एक हैक है कि हम अपने बालों से ही उसकी रबड़ बैंड को ढक सकते हैं जो उसको और सुंदर बनाता है, इसमें फोन ही तेल वाले बालों को या तो प्रॉपर स्ट्रेट या लाइट कऌस वाला लुक दे सकते हैं (image Credit-Pinterest)

फिश टेल ब्रैड्स

मेसी फिश टेल ब्रैड्स आपकी पर्सनैलिटी को थोड़ा कूल लुक देता है यह हेयर स्टाइल आप ज्यादातर कैजुअल के साथ ट्राई कर सकते हैं, वरना यह इंडियन या इंडो वेस्टर्न लुक में भी बहुत सुंदर लुक प्रदान करता है (image credit-Style at life)

स्कार्फ ब्रैड्स

अपने हेयर स्टाइल में एक्सेसरीज का प्रयोग करना हेयर स्टाइल को और भी न्यू लुक दे सकता है, अपने ब्रैड्स मैं स्कार्फ का प्रयोग करना उसको और कुल बना सकता है, पतले बालों में स्कार्फ की वजह से पतले बालों का पता नहीं चलता, जो आपके लिए हैक का काम भी कर सकता है (image credit-Pinterest)

फ्रेंच टेल

फ्रेंच टेल मे बालों की ऊपर से चोटी बनाई जाती है, इसे आप अपनी तरह से बना सकते हैं अगर आप को एक मेसी लुक चाहिए तो आप नीचे की तरफ उसको मेसी बना सकते हैं यह हेयर स्टाइल इंडियन और वेस्टर्न दोनों पर ही खूबसूरत लगता है(image credit-Pinterest)

ब्रैड्स पोनी टेल

इसके साथ पोनीटेल का कॉन्बिनेशन बहुत ही फेमस है और यह काफी सुंदर भी लगता है, इसे ज्यादातर इंडियन लुक मैं बनाया जाता है पर यह आपके लुक पर डिपेंड करता है कि आप इसको कैसे स्टाइल करना चाहते हैं ब्रैड्स की जगह आप अपने बालों को अपने हिसाब से मोड भी सकते हैं (image credit- Style at life)

हेयर स्टाइल विद एक्सेसरीज

एक्स शरीफ का मतलब केवल कार से नहीं है एक्सेसरीज में आप हेयर क्लिप्स कलरफुल रबड़ बैंड और सक्रंची का भी उपयोग कर सकते हैं इसे आप अपने मनपसंद रंगो वाले एक्सेसरीज का सुंदर प्रयोग कर सकते हैं (image credit-Pinterest)