Diwali Festival: दीवाली पर साफ सफाई में कैसे रखे स्किन का ख्याल?

दीवाली आते ही, सबसे पहला ख्याल आता हैं, सफाई और सफाई के साथ आती हैं धूल, पसीना और उससे होने वाली समस्याएं भी, तो ऐसे में कैसे स्किन का ख्याल रखा जाएं।

Photo Credit : Freepik

Wear Gloves

सफाई के दौरान अधिक डिटर्जेंट, साबुन और केमिकल्स के इस्तेमाल से त्वचा रूखी और एलेरजिक हो जाती हैं, ऐसे में रबर या कॉटन के दस्ताने पहन कर काम करने से आप इससे स्वयं को बचा पाएंगी।

Photo Credit : Freepik

Stay Hydrated

सफाई के दौरान और बदलते मौसम के कारण त्वचा रूखी और डिहाइड्रेट हो सकती हैं, ऐसे में बार बार पानी पीना और त्वचा को रोज़ वाटर से हाइड्रैट करते रहे।

Photo Credit : Freepik

Rest

अक्सर महिलाएं काम में स्वयं को समय देना भूल जाती हैं, ऐसे में आवश्यक हैं कि आप काम के समय भी स्वयं को समय देना न भूले। रात की नींद भी भरपूर ले।

Photo Credit : Freepik

Protection From Dust

साफ-सफाई में चारों तरफ धूल का सामना तो होगा ही, पर सफाई के बाद गुनगुने पानी से नहाना और सफाई के दौरान मास्क का इस्तेमाल और Gentle Cleanser से त्वचा को धोए और पसीना साफ करे।

Photo Credit : Freepik

Home Remedies

घर पर ही face पैक बना सकती हैं, जैसे दही और बेसन का या एलोवेरा और गुलाबजल मिलाकर, इससे आपकी त्वचा nourish रहेंगी। यह स्किन को डीटॉक्स करता हैं और चमक बरकरार रखता हैं।

Photo Credit : Freepik

Apply Moisturizer

साफ- सफाई के बाद विशेष रूप से हाथ पैरों को साफ करकर, मॉइश्चराइज़ करें। चाहे आप नरियाल या फिर ऑलिव ऑइल या भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल, गुलाब जल यह सदाबहार मॉइश्चराइज़र हैं, इनका इस्तेमाल आप जारी रखे।

Proper Diet

तली-भुनीं चीजे कम खाएं, फल और सब्जी अधिक मात्रा में ले, इनमें विटामिन सी और ई भरपूर होता हैं जिसनें स्किन पर ग्लो आता हैं।

Photo Credit : Pinterest