पिंपल फोड़ने के समय ये चीजें मत करें

ऐसा नहीं होता कि हमारी स्किन हमेशा ही साफ रहें। कई बार स्क्रीन के ऊपर फुंसी या पिंपल आने शुरू हो जाते हैं और हम इसे जल्दी ही फोड़ना शुरू कर देते हैं। जिससे कई बार पिंपल बढ़ने भी लग जाते हैं। आज हम बताएंगे कि पिंपल को फोड़ते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए- (Image Credit: Freepik)

गंदे हाथ मत लगाए

स्किन हमारी बॉडी का सेंसिटिव पार्ट है। जब भी स्किन पर फुंसी हो जाती है, तब गंदे हाथ नहीं लगाने चाहिए। हमेशा हाथों को साबुन के साथ धोकर अच्छे से साफ करके ही लगाना चाहिए। (Image Credit: Freepik)

समय से पहले मत फोड़े

जब पिंपल नया-नया हो और अच्छे से बना ना हो उसे बिल्कुल भी मत फोड़े क्योंकि इससे सूजन और इंफेक्शन हो सकती है। इससे बेहतर है कि आप पिंपल को कुछ ना करें उसे खुद ही ठीक होने दे। (Image Credit: Freepik)

Bristle cleaning को न कहे

आजकल मार्केट में बहुत सारे ब्रिस्टल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स मौजूद है जो यह दावा करते हैं कि इससे पिंपल जल्दी ठीक हो जाते हैं। इसके उल्ट समस्या बढ़ सकती है। (Image Credit: Freepik)

Squeez और pick मत करे

पिंपल को स्क्वीज़ और पिक करने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इससे दाग़ और हाइपरपिगमेंटेशन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ऐसा मत करें। (Image Credit: Freepik)

Surface के नीचे को मत फोड़े

अगर आपकी त्वचा के सरफेस के नीचे पिंपल है तो उसे फोड़ने की कोशिश बिल्कुल मत करें। इससे समस्या खराब हो सकती है।(Image Credit: Freepik)