Skincare: घर पर ही सनटैन से पाएं छुटकारा

हम घर से बाहर निकलते हैं तो सूरज की खतरनाक किरणे हमारी त्वचा पर पड़ती हैं जिसके कारण हमे टैनिंग की समस्या हो जाती है। लेकिन हम घर पर ही सनटैन से छुटकारा पा सकते हैं। कुछ रेमेडीज की मदद से आप आसानी से सनटैन निकाल सकते हैं।(Image Credit: Pinterest)

Honey and Lemon Juice

शहद नेचुरल मॉइस्चराइज़र है और नींबू के रस में विटामिन सी पाया जाता है और साथ ही अच्छा ब्लीचिंग इफेक्ट भी देता है। टैन को हटाने के लिए यह दोनों काफी फायदेमंद हैं। (Image Credit: Pinterest)

Yogurt and Tomato

टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है और कई न्यूट्रीसंस पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। दही त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखने में मदद करता है और साथ ही चमकदार भी बनाता है। (Image Credit: Pinterest)

Honey and Papaya

यह टैन को हटाने के लिए काफी फायदेमंद मेथड है। दोनों ही चीजें त्वचा पर लगाना काफी अच्छा होता है। पपाया में एक्सफोलिएटिंग और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और शहद नेचुरल मॉइस्चराइज़र है जिसमे एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज हैं। (Image Credit: Pinterest)

Oatmeal and Buttermilk

छाछ लैक्टिक ऐसिड से भरपूर होता है जो त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद करता है। ओट्मील त्वचा को साफ करने मे मदद करता है और इसमे एक्सफोलियटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। (Image Credit: Pinterest)

Turmeric, Coconut Oil and Sandalwood

यह तो सब जानते हैं कि हल्दी हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है वही चंदन हमारे त्वचा को ठंडक देता है। साथ ही नारियल तेल हमारी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और मुलायम बनाए रखता है। (Image Credit: Pinterest)