चेहरे के लार्ज पोर्स से डील करने के बेहतरीन उपाय
क्या आपको भी कभी-कभी अपने चेहरे पर बड़े पोर्स दिखे हैं? आप अपने इन पोर्स को कम नोटिसेबल बनाने के लिए यह कुछ उपाय कर सकती हैं (Image Credit - Freepik)
क्या आपको भी कभी-कभी अपने चेहरे पर बड़े पोर्स दिखे हैं? आप अपने इन पोर्स को कम नोटिसेबल बनाने के लिए यह कुछ उपाय कर सकती हैं (Image Credit - Freepik)
अपने चेहरे को दिन में दो बार धोएं। यह आपके पोर्स को साफ करने का काम करेगा। (Image Credit - BeBeautiful)
यदि आपकी ऑइली स्किन है और हल्का एक्ने भी है ऐसे में आपके पोर्स बड़े लग सकते हैं। आप उनको कम करने के लिए रेटिनोल लगा सकती हैं। (Image Credit - Pinterest)
अपने स्किन को सन के डैमेज से बचने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे आपके पोर्स कम दिखेंगे। (Image Credit - Unsplash)
अपने फेस को बहुत ज्यादा स्क्रब ना करें। स्क्रबिंग से आप अपनी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। जिससे आपके पोर्स और ज्यादा बड़े लग सकते हैं। (Image Credit - Freepik)
एक्ने आपके पोर्स को क्लॉग कर सकते हैं और उन्हें ज्यादा उजागर भी कर सकते हैं। ऐसे में अपने एक्ने का ट्रीटमेंट करने की कोशिश करें। (Image Credit - Pinterest)
{{ primary_category.name }}