चेहरे के लार्ज पोर्स से डील करने के बेहतरीन उपाय

क्या आपको भी कभी-कभी अपने चेहरे पर बड़े पोर्स दिखे हैं? आप अपने इन पोर्स को कम नोटिसेबल बनाने के लिए यह कुछ उपाय कर सकती हैं (Image Credit - Freepik)

चेहरे को दो बार धोएं

अपने चेहरे को दिन में दो बार धोएं। यह आपके पोर्स को साफ करने का काम करेगा। (Image Credit - BeBeautiful)

रेटिनॉल इस्तेमाल करें

यदि आपकी ऑइली स्किन है और हल्का एक्ने भी है ऐसे में आपके पोर्स बड़े लग सकते हैं। आप उनको कम करने के लिए रेटिनोल लगा सकती हैं। (Image Credit - Pinterest)

सनस्क्रीन लगाएं

अपने स्किन को सन के डैमेज से बचने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे आपके पोर्स कम दिखेंगे। (Image Credit - Unsplash)

अपनी स्किन के साथ जेंटल रहें

अपने फेस को बहुत ज्यादा स्क्रब ना करें। स्क्रबिंग से आप अपनी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। जिससे आपके पोर्स और ज्यादा बड़े लग सकते हैं। (Image Credit - Freepik)

एक्ने को ट्रीट करें

एक्ने आपके पोर्स को क्लॉग कर सकते हैं और उन्हें ज्यादा उजागर भी कर सकते हैं। ऐसे में अपने एक्ने का ट्रीटमेंट करने की कोशिश करें। (Image Credit - Pinterest)