जानिए बैड स्किन डे को कैसे मैनेज करें

कभी-कभी स्किन का ध्यान रखने के बाद भी स्किन सूखी और बेजान हो सकती है। बैड हेयर डे की तरह ही बैड स्किन डे भी बहुत नॉर्मल बात है। यदि आपके साथ ऐसी समस्या होती है तब ऐसे में आप यह उपाय करके उनसे निपट सकते हैं (Image Credit - Freepik)

कम प्रोडक्ट्स यूज करना

यदि किसी दिन आपको लगता है कि आप की स्किन बेजान लग रही है तो ज्यादा प्रोडक्ट्स इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आपकी स्किन को यह और इरिटेट कर सकती है। इसके बदले मिनिमम प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें। (Image Credit - Freepik)

फुल फेस मेकअप ना लगाएं

जब भी आप बैड स्किन डे महसूस करें तब ऐसे में अपने फेस पर फुल मेकअप लगाने से बचे। जितना हो सके अपने मेकअप को लाइट ही रखें ताकि आपकी स्किन सांस ले सके। (Image Credit - Freepik)

मॉइश्चराइजर लगाएं

यदि आपकी ऑइली स्किन है तो एक लाइट वेट मॉइश्चराइजर लगाएं। यदि आपकी स्किन सूखी और बेजान है तब ऐसे में एक क्रीमी और हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। (Image Credit - Freepik)

स्किन को एक्सफोलिएट ना करें

यदि आपकी स्किन इरिटेटेड और सेंसिटिव महसूस हो रही है तब अपने स्किन को एक्सफोलिएट ना करें। ऐसा करने से यह आपकी स्किन की सिचुएशन को और खराब कर सकता है और त्वचा को और डैमेज भी कर सकता है। (Image Credit - iDiva)

अपने प्रोडक्ट्स के इंग्रेडिएंट्स को चेक करें

यदि आपको ऐसा लगता है कि आप बहुत बार बैड स्किन डेज महसूस कर रहे हैं तो ऐसे में आप जो भी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं उनके इंग्रेडिएंट्स को एक बार चेक कर लें। हो सकता है कि उनके इंग्रेडिएंट्स आपके स्किन पर सूट नहीं कर रहे हैं जिससे कि आपकी स्किन को इरिटेट हो रहा हो। (Image Credit - Freepik)