जानिए पीयर शेप्ड बॉडी के लिए बेहतरीन कपड़े कैसे चुने

पीयर शेप्ड बॉडी ऐसी बॉडी होती है जिसके हिप उसके वेस्ट से ज्यादा वाइड होते हैं और अपर बॉडी से ज्यादा बड़ी लोअर बॉडी होती है। साथ ही साथ शोल्डर भी नैरो होते हैं। यदि आपकी भी ऐसी बॉडी शेप है तो यह पीयर बॉडी शेप कहलाता है। अलग-अलग बॉडी शेप्स पर डिफरेंट टाइप की स्टाइलिंग बॉडी शेप को बेहतरीन लुक दे सकती है। ऐसे में इन कपड़ो को पहनकर आप अपनी बॉडी शेप को निखार सकती हैं (Image Credit - Pinterest)

1. ब्राइट टॉप पहने

अपने आउटफिट को और ओवरऑल लुक को अच्छा बनाने के लिए आप कोई फैंसी टॉप खरीद सकती हैं। आप आई कैचिंग या ब्राइट कलर के टॉप भी खरीद सकती हैं जो कि आपके अप्पर बॉडी को हाइलाइट करे। (Image Credit - Pinterest)

2. ओवरसाइज ना पहने

ध्यान रखें की बहुत ज्यादा बॉक्सी या ओवरसाइज्ड टॉप न पहनें। जितना हो सके वेल फिटेड कपड़े ही पहनें जो कि आपकी गॉर्जियस वेस्टलाइन को दिखाएं। (Image Credit - Pinterest)

3. स्लीव का ध्यान रखें

आप चाहे तो शोल्डर स्लीव्स या पफ्ड स्लीव्स वाले टॉप्स भी पहन सकते हैं। जो कि आपके शोल्डर लाइन को एलॉन्गेट करे और ओवरऑल लुक को इनहैंस करे। (Image Credit - Pinterest)

4. डार्क बॉटम

अपने बॉटम वियर को बहुत ज्यादा ब्राइट ना रखें। लूजली फिटेड, हाई वेस्टेड और डार्क कलर बॉटम्स ही पहनें। यह आपके ओवर ऑल लुक को कॉम्प्लीमेंट करेगा। (Image Credit - Pinterest)

5. वाइड नेकलाइन

यदि आप कोई भी टॉप या ड्रेस लेते हैं तो ध्यान रखें कि वाइड कॉलर वाले टॉप्स को लें। एक वाइड नेकलाइन आपके अप्पर बॉडी और लोअर बॉडी को बैलेंस करने का काम करेगी। (Image Credit - Pinterest)