How to get soft and pink lips naturally

हर लड़की को सुंदर, मुलायम, और गुलाबी होंठ चाहिए लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है जिससे हम खुद अपने होंठों को नुकसान ना पहुंचाए। मुलायम होंठों के लिए यह कुछ बातें अवश्य ध्यान रखे। (Image Credit: FirstCry Parenting)

Drink more water

आप दिन मे ज्यादा से ज्यादा पानी पिए जिससे आपकी त्वचा और साथ ही आपके होंठ हाईड्रेटेड और मुलायम बने रहेंगे। (Image Credit: Naturally Yours)

Exfoliate

आपको हफ्ते मे 2 बार अपने होंठों को स्क्रब करना चाहिए जिससे डेड सेल्स निकल जाते है और ऊपर के ड्राइ परत निकलने के बाद मुलायम होंठ रहते है। (Image Credit: Popsonic)

Lip balm

आप दिन मे दो बार लीप बाम का इस्तेमाल करे और सोने से पहले भी लगाए। अगर बीच मे आपको अपने होंठ रूखा सूखा महसूस होता है तब भी आप लीप बाम लगा सकते है जिससे आपके होंठ मुलायम रहते है। (Image Credit: Femina.in)

Avoid Licking

अगर आपकी यह आदत है तो आप इसे जल्द बंद कर दे क्योंकि इससे आपके होंठ काफी ड्राइ होने लगते है। (Image Credit: Nivea)

Avoid bad habits

स्मोकिंग करने से आपके होंठ काले हो जाते है और साथ ही डीहाईड्रेटेड होते है। बुरी आदतें जैसे स्मोकिंग, ऐल्कहॉल लेना या केफिन का सेवन करने से आपके होंठों को नुकसान पहुंचता है। (Image Credit: Forbes)