जानिए डाइड बालों का ध्यान रखने के ये बेहतरीन तरीके

कई बार इंसान को अपने बाल सफेद होने के कारण या लुक चेंज करने के लिए बालों को डाई करना पड़ता है। परंतु इन डाइड बालों का भी सही से ध्यान रखना जरूरी है। नहीं तो यह आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं। जानिए डाइड हेयर्स को हेल्दी रखने का तरीका- (Image Credit - Freepik)

नियमित तौर से धोएं

डाइड हेयर्स को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में एक सप्ताह में दो या तीन बार अपने बालों को जरूर धोएं। (Image Credit - Pinterest)

शैंपू स्किप करें

कभी-कभी बालों में बार-बार शैंपू लगाने से भी वह डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने बालों को बिना शैंपू के ही धो सकते हैं।(Image Credit - Pinterest)

कंडीशन करें

बालों को कलर करने से वह और कमजोर हो जाते हैं ऐसे में अपने बालों को ब्रेकेज और डैमेज से बचाने के लिए उन्हें तेल, कंडीशनर बटर इत्यादि से हाइड्रेट करते रहें। (Image Credit - Pinterest)

हीटिंग कम करें

अपने बालों को बहुत ज्यादा हीट करने से बचें। यह आपके बालों को डैमेज कर सकता है। (Image Credit - Pinterest)

एयर ड्राई करें

अपने डाइड हेयर्स को ब्लो ड्रायर से सुखाने की जगह एयर ड्राई करने की कोशिश करें। नहीं तो ब्लो ड्रायर की हीट बालों को खराब कर सकती है। (Image Credit - Pinterest)