जानिए सूरज की किरणों से अपने बालों को कैसे बचाएं

अपनी त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के लिए आप सनस्क्रीन जरूर लगाते होंगी। परंतु क्या आपको पता है कि आपके बालों को भी सूरज की किरणों से उतनी ही प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। आईए जानते हैं कि सूरज की किरणों से अपने बालों को कैसे बचाया जाए (Image Credit - Freepik)

1. हैट पहनें

अपने बालों को सूरज की किरणों से बचाने के लिए आप हैट पहन सकती हैं। यह आपके लुक को भी अच्छा करेगा और सूरज से बचाने में भी मदद करेगा। (Image Credit - Unplash)

2. ज्यादा हीट स्टाइलिंग ना करें

बहुत ज्यादा हीट स्टाइलिंग करने से, जैसे कि हेयर ड्रायर, कर्लिंग आयरन, स्ट्रेटनर इत्यादि इस्तेमाल करने से बाल ज्यादा डैमेज हो सकते हैं और उन्हें धूप ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। (Image Credit - Pinterest)

3. बालों को बांध लें

जब भी आप बहुत कड़ी धूप में बाहर जाएं और यदि आपके बाल लंबे हैं या बहुत कर्ली हैं तो उन्हें कोशिश करें कि बांध लें। यह भी आपके बालों को धूप से बचाने में मदद करेगा। (Image Credit - Pinterest)

4. हाइड्रेटेड रहें

अपने बालों को ज्यादा स्ट्रांग और हेल्दी बनाने के लिए आप अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें। इससे सूरज की किरणों से वह बहुत ज्यादा डैमेज नहीं होंगे। (Image Credit - Pinterest)

5. हेयर मास्क लगाएं

समय-समय पर हेयर मास्क लगाते रहें जो कि आपके बालों को नरिश करता है और सूर्य के डैमेज को भी रिपेयर करता है। (Image Credit - Pinterest)