How to treat dry and chapped lips

सूखे और फटें होंठ काफी दिक्कत देता है। यह हर किसी के लिए आम समस्या बन गया है जो खराब मौसम के वजह से या सही तरह से होंठों के देखबाल न करने से होता है। (Image Credit: Touch of Mink)

Hydration

हाइड्रैशन सबसे महत्वपूर्ण होता है। आप दिन भर मे खूब पानी पिए जिससे आपका शरीर और होंठ दोनों ही मॉइस्चराइज़ रहेगा। (Image Credit: Vogue India)

Lip Balm

आप हमेशा lip balm का इस्तेमाल करे जिससे आपका होंठ मॉइस्चराइज़ रहेगा। आप लिप्स्टिक लगाने से पहले भी इसे लगा सकते है जिससे लिप्स्टिक सीधे आपके होंठों को नुकसान न पहुंचाए। (Image Credit: Nivea)

Exfoliate Gently

आप हफ्ते मे 2 बार अपने होंठों को स्क्रब करे जिससे होंठों के डेड सेल्स निकल जाए और नई, स्वस्थ त्वचा रहे। (Image Credit: Femina.in)

Avoid Licking Your Lips

कई लोगों की यह आदत होती है की हर समय वह अपने होंठों को चाटते है लेकिन इससे आपके होंठ और ज्यादा ड्राइ होते है और साथ ही काफी डीहाइड्रैट महसूस होता है। (Image Credit: Nivea)

Protect Your Lips from the Sun

जैसे आप अपनी त्वचा को सूरज की किरणो से बचाते है वैसे ही जरूरी है की आप अपने होंठों को भी बचाए। आप ऐसा lip balm का इस्तेमाल करे जिसमे एसपीएफ मौजूद हो। (Image Credit: Good Housekeeping)