जानिए Textured Skin को कैसे बदले स्मूद स्किन में
हमें से बहुत से लोगों की स्किन स्मूद नहीं होती है जिससे हम टेक्सचर्ड स्किन कहते हैं और इसकी असली समस्या ओपन पोर्स या फिर त्वचा में सीबम फोड़ना का अत्यधिक जमना होता हैI इन तरीकों को आजमा कर अपनी त्वचा को निखारे और कोमल बनाए-(image credit- TheList)