समय की कमी में करें यह मिनिमल स्किन केयर रूटीन

आजकल की जिंदगी काफी भाग दौड़ भरी हो चुकी है। इंसान को आजकल अपने लिए समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कम समय में यदि आप अपना स्किन केयर करना चाहते हैं तो इन रूटिंस को अपनाकर आप एक अच्छी स्किन पा सकते हैं। (Image Credit - Freepik)

1. कंसिस्टेंसी पर ध्यान दें

स्किन केयर में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है कंसिस्टेंसी। आप नियमित रूप से अपने स्किन केयर को फॉलो करें। जैसे कि हर दिन दो बार अपने चेहरे को धोना इत्यादि। (Image Credit - BeBeautiful)

2. चीज़ों को सिंपल रखें

जरूरी नहीं कि आप अपनी स्किन पर बार-बार अलग-अलग स्किन केयर के लेयर्स को लगाएं। आप ऐसे प्रोडक्ट्स पर फोकस करें जो आपके स्किन के टाइप के हिसाब से अच्छी है और जरूरी है। इससे आपका समय भी बचेगा और स्किन भी अच्छी रहेगी। (Image Credit - Nivea)

3. अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स लें

जब भी आप कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो यह ध्यान रखें कि वह अच्छी क्वालिटी का हो। एक हाई क्वालिटी स्किन केयर आपके मिनिमल स्किन केयर रूटीन को अच्छा रखने में मदद करेगा। जिससे आप थोड़े से ही प्रोडक्ट यूज करके एक हेल्दी स्किन पा सकेंगे। (Image Credit - StyleCraze)

4. स्किन की जरूरतों को समझें

हर इंसान की स्किन अलग-अलग होती है। ऐसे में आप अपने स्किन को अच्छी तरीके से जान ले और उसके अनुसार ही कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। जैसे कि यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो ऐसे में वह प्रोडक्ट लगाएं जो कि स्किन को मॉइश्चर प्रदान करते हैं। (Image Credit - Freepik)

5. स्किन प्रोक्टेक्शन इस्तेमाल करें

हमेशा अपने स्किन पर अच्छा मॉइश्चराइजर और धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन को जरूर लगाएं। यह आपको सूरज की खतरनाक किरणों से एवं एयर पॉल्यूशन से भी बचा के रखता है। (Image Credit - Unsplash)