Beauty: ड्रेस के हिसाब से चुनें लिप्स्टिक शेड्स

लड़कियों को मेकअप करना काफी पसंद है और कोई भी लुक लिप्स्टिक के बिना पूरा नहीं होता है। लेकिन कई लड़कियां इस बात से कन्फ्यूज़ रहती हैं कि कौन से कपड़े के साथ कौन सी लिप्स्टिक लगानी चाहिए। यहाँ कपड़े के हिसाब से लिप्स्टिक के कुछ शेड्स बताए गए हैं।(Image Credit: Pinterest)

Red Dress

लाल रंग के कपड़े आप किसी ग्लैमरस पार्टी के लिए पहनते हैं जिसके साथ आप कपड़े को मैच करते हुए लाल रंग की लिप्स्टिक लगा सकते हैं जो आपके कपड़े से थोड़ा डार्क होगा और अगर आपको कुछ हल्का पसंद है तो आप न्यूडस शेड्स भी लगा सकते हैं। (Image Credit: Vogue India)

Blue Dress

यह काफी डार्क रंग है जिसके साथ आप कुछ हल्का लिप्स्टिक शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप न्यूडस शेड्स या पीची शेड्स लगा सकते हैं। (Image Credit: BeBeautiful)

Orange Dress

ऑरेंज रंग काफी ब्राइट होता है तो आप इसके साथ न्यूडस शेड्स या पीची शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या कपड़े से मैच करते हुए ऑरेंज रंग का शेड्स भी लगा सकते हैं। (Image Credit: Quora)

Purple Dress

आप अपने कपड़े से मैच करते हुए पर्पल शेड्स लगा सकते हैं या न्यूडस शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Image Credit: mygoodtimes)

Pink Dress

आप पिंक ड्रेस के साथ पिंक कलर का शेड लगा सकते हैं या न्यूडस शेड्स और डीप रेड्स भी एक अच्छा ऑप्शन है। (Image Credit: Pinterest)

Black, White and Grey Dress

क्योंकि यह नूट्रल रंग है तो इसके साथ कोई भी लिप्स्टिक शेड्स अच्छा लगेगा बस आपको आपके अंडरटोन के हिसाब से शेड्स को चुनना होगा।