आई मेकअप करते समय कभी ना करें यह गलतियां

आई मेकअप से आंखों की खूबसूरती और ज्यादा निखर जाती है। परंतु आई मेकअप करते समय आपको कई प्रकार की चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इन चीजों को नजर अंदाज करने से आंखों में इन्फेक्शन या कॉम्प्लिकेशंस भी हो सकती हैं। ऐसे में आई मेकअप के समय कभी ना करें यह गलतियां (Image Credit - Freepik)

1. साइंस देखें

हमेशा अपने मेकअप प्रोडक्ट्स खास करके आई मेकअप को इस्तेमाल करने के पहले देख लें कि उसमें से कोई खराब स्मेल तो नहीं आ रही या उसका रंग तो नहीं बदल गया। यदि ऐसी कोई निशानी है तब यह मेकअप के खराब होने को दर्शाती है। (Image Credit - Freepik)

2. पानी इस्तेमाल ना करें

कई बार इंसान मेकअप के सूखने पर पानी इस्तेमाल करता है। परंतु आई मेकअप यदि सूख गया तो यह उसके एक्सपायर होने की निशानी है। कभी भी इसमें पानी ना मिलाए। (Image Credit - Pinterest)

3. शेयर ना करें

यह ध्यान रखें कि कभी भी अपना आई मेकअप किसी और के साथ शेयर ना करें। इससे इंफेक्शन होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। (Image Credit - Freepik)

4. सोने से पहले मेकअप हटा दें

कभी भी मेकअप के साथ नहीं सोना चाहिए। हमेशा सोने से पहले अपना आई मेकअप जरूर हटा लें नहीं तो इससे बैक्टीरियल इनफेक्शन भी हो सकता है। (Image Credit - BeBeautiful)

5. ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि आपके स्किन के लिए भी अच्छा होता है। इसमें ज्यादा हार्श केमिकल्स नहीं होते(Image Credit - The House Of Wellness)