इन बेहतरीन स्पा ट्रीटमेंट से कीजिए खुद को पैंपर

स्पा ट्रीटमेंट आपके शरीर और मन दोनों को ही रिलैक्स करने का काम करती है। साथ ही साथ एक अच्छी मसाज आपके टाइट मसल्स को लूज करने का काम भी करती है और वह आपके चेहरे पर भी चमक लाती है। इन बेहतरीन स्पा ट्रीटमेंट्स को करवा के आप सेल्फ पैंपर कर सकती हैं (Image Credit - Pinterest)

फेशियल

आजकल बाजार में कई प्रकार के फेशियल मौजूद हैं जो आपकी स्किन को साफ, एक्सफोलिएट और ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं। आप कई प्रकार के फेशियल ट्रीटमेंट करवा सकती हैं जैसे कि अरोमा थेरेपी, हॉट टॉवल, मड़ मास्क इत्यादि। (Image Credit - BeBeautiful)

फुल बॉडी मड ट्रीटमेंट

मिट्टी आपके स्किन के लिए बहुत लाभदायक होती है। इस स्पा ट्रीटमेंट में आपके पूरे बॉडी पर मड को लगाया जाता है और फिर आपको एक शीट से ढक दिया जाता है। इसको करने के बाद आप रिलैक्स महसूस करेंगे। (Image Credit - Pinterest)

हर्बल बॉडी रैप

इस स्पा ट्रीटमेंट में आपकी बॉडी को ऐसे शीट से ढका जाता है जो कई प्रकार के हब्र्स और हर्बल तेल से इन्फ्यूज्ड होते हैं। यह भी आपके स्किन के लिए बहुत बेनिफिशियल होते हैं। (Image Credit - Pinterest)

स्वीडिश मसाज

यह एक खास तरीके का मसाज होता है जो कि ओवरऑल बॉडी और मन को बहुत शांत करने का काम करता है। इसमें कई प्रकार की मसाज तकनीक इस्तेमाल की जाती है जैसे रबिंग, नीडिंग, टैपिंग, रोलिंग इत्यादि। (Image Credit - Pinterest)

एरोमाथेरेपी

अच्छी खुशबू आपके मन को रिलैक्स करने का काम करती है। इस ट्रीटमेंट में भी सुगंधित ऑइल्स का इस्तेमाल होता है जो आपको रिलैक्स करता है। (Image Credit - Pinterest)

हॉट स्टोन मसाज

इस मसाज को स्मूथ, राउंड और गर्म किए गए स्टोन्स की मदद से किया जाता है जो कि मन को शांत करने में सक्षम हैं। (Image Credit - Pinterest)