Skincare: वैक्सिंग के मुकाबले शेविंग को चुनने के 5 कारण

शरीर के बालों को निकालने से यह आपको स्मूद और सिल्की त्वचा देता है और इसके लिए कई तरह की टेकनीक्स हैं। लेकिन यह सवाल हमेशा रहता है कि कौन सा प्रोसेस ज्यादा फायदेमंद है, शेविंग या वैक्सिंग। कुछ ऐसे फायदे हैं जो शेविंग से मिल सकते हैं वैक्सिंग नहीं।(Image Credit: Glam)

Painless and Quick

वैक्सिंग आपके शरीर के बालों को जड़ से निकालता है जिससे काफी दर्द होता है और इसकी तुलना मे शेविंग का प्रोसेस काफी पेनलेस होता है। आपको रेजर को glide करना है और आपके शरीर के बाल बिना दर्द के निकल जाएंगे। साथ ही यह ज्यादा समय भी नहीं लेता है काफी जल्दी हो जाता है। (Image Credit: Glam)

No Need to Wait for Hair Growth

जैसे वैक्सिंग के लिए बालों की निश्चित लंबाई की आवश्यकता होती है वैसे शेविंग के लिए आपको बालों की निश्चित लंबाई का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है। (Image Credit: Be Beautiful)

Minimal Skin Irritation

वैक्सिंग की तरह शेविंग आपकी त्वचा को irritate नहीं करती है और redness, inflammation, ingrown hairs जैसी समस्या भी नहीं होती है खासकर जिनकी sensitive skin होती है। (Image Credit: Healthshots)

Cost-Effective

शेविंग वैक्सिंग की तुलना मे काफी cost-effective होता है। जैसे waxing में आपको salon मे appointment लेना होता है या waxing kit लेना होता है वेसे शैविंग में नहीं होता। यह काफी budget-friendly ऑप्शन है जहा आपको अच्छे quality का razor और shaving cream की जरूरत होती है। (Image Credit: Sugar Cosmetics)

Convenience and Accessibility

Shaving काफी convenient है जिसे आप घर से आराम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको सलोन में appointment लेने की भी जरूरत नहीं है और shaving का process आप काफी कम समय मे पूरा कर सकते हैं। (Image Credit: Be Beautiful)