मॉडर्न दुल्हनों के कुछ नए और यूनिक मंगल सूत्र डिजाइन

हिन्दू धर्म में शादी के बाद मंगलसूत्र पहनना अनिवार्य माना जाता है और यदि कोई लड़की इसे नहीं पहनती है तो उसे कई तरह की बातें सुनने को मिलती हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे मंगलसूत्र डिजाईन के बारे में जो न सिर्फ मॉडर्न दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं बल्कि सुन्दरता को भी बढ़ा सकते हैं-(Image Credit - www.caratlane.com)

मंगलसूत्र इयरिंग

मॉडर्न दुल्हनों के लिए आज कल मॉडर्न जूलरी भी अवैलेबल है, ऐसे में आप अगर गले में मंगल सूत्र न पहनना चाहें तो उसकी जगह आप ऐसे मंगलसूत्र इयरिंग पहन सकती हैं। (Image Credit - www.caratlane.com)

मंगलसूत्र रिंग

अगर आप एक वर्किंग वीमेन हैं और आपकी शादी हो गई है और आपको ऑफिस या वर्क के टाइम पर गले में मंगलसूत्र पहनने में समस्या होती है तो आप मंगलसूत्र रिंग पहन सकती हैं ये आपके लुक को और बेहतरीन बना सकती है। (Image Credit - www.caratlane.com)

मंगलसूत्र ब्रेसलेट्स

अगर आप अलग-अलग तरह के ब्रेसलेट्स की शौकीन हैं तो आपको ये मंगल सूत्र ब्रेसलेट जरुर ट्राई करना चाहिए ये ट्रेडिशन को फॉलो करने के साथ ही आपको एक बेहतरीन और स्टाइलिश लुक दे सकता है। (Image Credit - www.caratlane.com)

मंगलसूत्र ब्रेसलेट्स

आपकी नई-नई शादी हुई है और आप रोजाना ऑफिस भी जाती हैं तो ऐसे में आप इस मंगलसूत्र ब्रेसलेट्स को जरुर ट्राई करें। (Image Credit - www.caratlane.com)

मंगलसूत्र

आप एक नई नवेली दुल्हन हैं और आप चाहती हैं कि आपका मंगल सूत्र लोगों से अलग और यूनिक दिखाई दे तो आप इस तरह के ब्लैक पर्ल्स गोल्ड और डायमंड से बने लाइट वेट मंगलसूत्र को अपने लिए चुन सकती हैं। (Image Credit - www.caratlane.com)

मंगलसूत्र

अगर आपको एक बेहतरीन मंगल सूत्र की तलाश है जो आपके लुक को और बेहतरीन बना दे तो आप ये डबल लेयर डायमंड और गोल्ड से बना मंगलसूत्र पहन सकती हैं जो कि आपको एक मॉडर्न लुक देने में आपकी हेल्प करेगा। (Image Credit - www.caratlane.com)