सुबह उठते ही महिलाएं करें ये स्किन केयर रूटीन फॉलो

मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा को पूरे दिन के लिए तैयार करता है। यह नींद के दौरान त्वचा पर जमा हुई गंदगी और तेल को हटाकर स्किन को क्लीन करता है। चलिए इसके कुछ स्टेप्स जानते हैं-

Cleanser

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से cleanser चुने। इसके लिए अपने चेहरे पर गुनगुना पानी इस्तेमाल करें और अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे फ़ेसवॉश अप्लाई करें। इसके बाद चेहरा धो लें और अपनी त्वचा को तौलिए से थपथपाकर सुखा लें।

Toner

टोनर का इस्तेमाल त्वचा के PH को बैलेंस करने के लिए करें। यह ऑप्श ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है।

Serum

सीरम का इस्तेमाल त्वचा को हाइड्रेट, चमकदार और सुरक्षित रखने के लिए जाता है।

Moisturizer

त्वचा को नमी देने के लिए आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपकी त्वचा भी हाइड्रेट रहेगी।

Sunscreen

त्वचा को UV Rays से प्रोटेक्ट करने के लिए आप सनस्क्रीन लगाना ना भूले। घर से बाहर जाते समय हर 2 घंटे के बाद सनस्क्रीन अप्लाई करें।

Eye Cream

आंखों की देखभाल के लिए आप आई क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑप्शनल है। इसके इस्तेमाल से आपको डार्क सर्कल्स से भी राहत मिल सकती है।

Consistency

स्किन केयर रूटीन को लगातार फॉलो करना जरूरी है तभी आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।