पिंक ग्लोइंग निखार के लिए अपनाएं यह तरीके

इस ढलते मौसम में अपने चेहरे को पिंक ग्लोइंग निखार देने के लिए स्किन केयर बहुत जरूरी होता है। आइये हम कुछ ऐसे ही स्किन केयर रूटीन के बारे में जानते हैं।

बीटरूट

बीटरूट जूस को अपने स्किन केयर में इंक्लूड करने से चेहरे पर पिक गला देखा जा सकता है।

टमाटर

टमाटर पिगमेंटेशन को काम करता है अपने होममेड फेस मास्क में टमाटर का जूस का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

चावल का आटा

चावल के आटे से नेचुरल स्क्रब बनाया जा सकता है या आपके चेहरे पर ग्लो लेकर के आता है क्योंकि इसमें व्हाइटनिंग इफेक्ट होते हैं।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी चेहरे को नेचरली ठंडक पहुंचती है मुल्तानी मिट्टी के फेस मास्क से चेहरे की गंदगी हट जाती है और चेहरे पर ग्लो दिखाई देता है।

आइस

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव ना हो तो इसका इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है अपने मेकअप से पहले इस वाटर से चेहरे को धोना या फिर चेहरे पर की लगाना फायदेमंद होता है। उससे आपका मेकअप और स्किनकेयर प्रोडक्ट भी अच्छे से अब्जॉर्ब होते हैं।

गुलाब जल

गुलाब जल का इस्तेमाल भी फेस मिस्ट की तरह भी किया जा सकता है।यह चेहरे को खूबसूरत लुक देता है।

बेसन स्क्रब

बेसन और चावल के आटे का स्क्रब भी फायदेमंद होता है। यह चेहरे को ड्राई भी नहीं करता और जेंटल तरीके से स्क्रब करता है