गर्मियों में कुछ ऐसे करें त्वचा की देखभाल

गर्मियों में त्वचा को डिहाइड्रेशन, सनबर्न और टैनिंग से बचने के लिए इसकी सही देखभाल करना बहुत जरूरी है। जानिए कुछ अच्छे स्किन केयर टिप्स-

Photo Credit : Freepik

Face wash

गर्मियों में चेहरे पर पसीना, धूल-मिट्टी और तेल जमा हो जाता है, जिससे मुंहासे और दाने हो सकते हैं। ऐसे में एक अच्छा फेस वॉश जिसमें खुशबू या ज्यादा केमिकल न हों अपने स्किन टाइप के अनुसार चुनें।

Photo Credit : Freepik

Apply Light Moisturizer

ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर चेहरे को चिपचिपा बना देता है और रोम छिद्रों को भी बंद कर देता है। इसलिए एक हल्का और जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर ही इस्तेमाल करें।

Photo Credit : Freepik

Sunscreen Is Important

सनस्क्रीन घातक यूवी किरणों और स्किन कैंसर से बचाव करती है, साथ ही सनबर्न से बचाती है। इसलिए हमेशा SPF 30 या उससे अधिक वाली वाॅटर रेसिस्टेंट sunscreen का इस्तेमाल करें।

Photo Credit : Freepik

Homemade Face Packs

गर्मियों में घर पर ऐसे फेस पैक बनाएं जो आपके चेहरे को ठंडा रखें और सनबर्न से बचाएं। इसके लिए आप खीरे और दही का पैक, बेसन और गुलाबजल या फिर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।

Photo Credit : Freepik

Exfoliate To Deep Clean

हफ्ते में दो से तीन बार बॉडी को एक्सफोलिएट करें ताकि डेड सेल्स हटें और त्वचा साफ और चमकदार रहे। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो सैलिसिलिक एसिड वाला फेस पैक इस्तेमाल करें।

Photo Credit : Freepik

Wearing Light Clothes

गर्मियों में कपड़ों के चुनाव पर खास ध्यान देना चाहिए। इसलिए हल्के रंग के, ढीले और कॉटन के कपड़े पहनें ताकि त्वचा को हवा मिल सके और रैशेज न हों।

Photo Credit : Freepik

Follow Healthy Diet

ज्यादा तली-भुनी चीजें खाने से ब्रेकआउट होते हैं इसलिए गर्मियों में ऐसे खाने से बचें। साथ ही विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार का सेवन करें।

Photo Credit : Freepik

Keep Your Body Hydrated

गर्मियों में त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। साथ ही खीरा, संतरा, तरबूज, खरबूजा, नारियल पानी, दही आदि को खाने में शामिल करें।

Photo Credit : Freepik