चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुश्खे

आमतौर पर कई लोगों को चहरे पर और शरीर में ज्यादा बाल होते हैं। जो उनके लिए बहुत सी समस्याएं पैदा करते हैं। चेहरे पर बाल होने से चेहरा अच्छा नहीं दिखता और इस चीज से लोग काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। जानिए चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू उपाय-(Image Credit-Real Simple)

दलिया और केले का स्क्रब

एक पके केले को मैश करें और इसे दलिया के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में रगड़ें। पानी से धो लें। (Image Credit-Women of Today)

बेसन और दही का मास्क

बेसन को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। इसे गर्म पानी लगाकर से धीरे से रगड़ें। इससे आपके चेहरे बाल भी कम होंगे और यह चेहरे के लिए फायदेमंद भी होता है। (Image Credit-The Pink Volvet Blog)

शहद और नींबू का मास्क

शहद और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। गर्म पानी के साथ धोएं। इससे आपके चेहरे के बाल कम होने के साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आएगा।(Image Credit-Healthunbox)

नींबू का रस और चीनी

चिपचिपा पेस्ट बनाने के लिए नींबू का रस, चीनी और पानी मिलाएं। पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। बालों के बढ़ने की दिशा में इसे धीरे से रगड़ें। ऐसा करने से बाल उस पेस्ट से चिपक कर निकलने लगते हैं।(Image Credit-Aaj Tak)

पपीता और हल्दी मास्क

पपीते को हल्दी पाउडर के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इसे गर्म पानी से धो लें। इससे भी आपके चेहरे के बाल निकल सकते हैं।(Image Credit-Style Craze)

अंडे की सफेदी का मास्क बनाकर लगाएं

अंडे की सफेदी को फेंट लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। अंडे की सफेदी के ऊपर एक पतला टिश्यू रखें और इसे सूखने दें। टिश्यू को निकालने पर इसके साथ बाल भी निकल जाते हैं।(Image Credit-TV9 Bharatvarsh)

हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर लगाएं

गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए हल्दी पाउडर को दूध के साथ मिलाएं। पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। इसे गर्म पानी से धीरे-धीरे रगड़ें। इससे आपके चेहरे से एक्स्ट्रा बाल कम हो जायेंगे।(Image Credit-News18)

चीनी वैक्सिंग

चीनी, नींबू का रस और पानी के मिश्रण को तब तक गर्म करें जब तक यह गाढ़ी, कारमेल जैसी स्थिरता न बना ले। इसे थोड़ा ठंडा होने दें, फिर इसे बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं। ऊपर एक कपड़े की पट्टी रखें और इसे विपरीत दिशा में तेजी से खींच लें।(Image Credit-HerZindagi)