अपने मेकअप को ऑर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

मेकअप आपकी ब्यूटी को और ज्यादा निखारता है। मेकअप करना कई औरतों को बहुत पसंद होता है परंतु कई बार इनको ऑर्गेनाइज करना मुश्किल हो जाता है। इन टिप्स के द्वारा आप अपने मेकअप के सामानों को अच्छी तरीके से ऑर्गेनाइज कर पाएंगी (Image Credit - Freepik)

मेकअप ऑर्गेनाइजर खरीदें

आप अपने मेकअप को अच्छी तरीके से स्टोर करने के लिए बाजार से एक अच्छा मेकअप ऑर्गेनाइजर खरीद सकती हैं। (Image Credit - Freepik)

आइस क्यूब ट्रे में रखें

यदि आपके पास कोई पुराना आइस क्यूब ट्रे है तो आप उसके अंदर भी अपने मेकअप को रख सकती हैं जैसे कि आईशैडो, लिप बाम इत्यादि। (Image Credit - Pinterest)

जार में रखें

यदि आपके पास कोई पुराना जार है तो उसके अंदर भी आप अपने मेकअप को ऑर्गेनाइज करके रख सकती हैं। जैसे कि आपका मस्कारा, लिप पेंसिल, काजल, मेकअप ब्रश, आईलाइनर इत्यादि। (Image Credit - Pinterest)

मेकअप को डिस्प्ले पे लगाएं

आप अपने मेकअप के सामानों को एक शो पीस की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप उनको खूबसूरत केक स्टैंड पर भी सजा कर रख सकती हैं। यह दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है। (Image Credit - Pinterest)

कैटेगरी बनाके ड्रॉर में रखें

आप अपने मेकअप को यदि बाहर नहीं रखना चाहती तो उनको डब्बे में बंद करके ड्रॉर के अंदर भी रख सकती हैं। उनको कैटिगरीज में बांटे जैसे कि आई मेकअप, स्किन केयर, लिप मेकअप इत्यादि। (Image Credit - Pinterest)