Oily Skin Tips: गर्मियों में ऑयली स्किन का ऐसे रखें ध्यान

आप अपने चेहरे की सफाई रोजाना करें जिससे आपके चेहरे पर जो धूल, मिट्टी और गंदगी है साफ हो जाए। (Image Credit: Freepik)

Cleanse Your Skin

आप अपने चेहरे की सफाई रोजाना करें जिससे आपके चेहरे पर जो धूल, मिट्टी और गंदगी है साफ हो जाए। (Image Credit: Freepik)

Use Hydrating Products

अपनी बॉडी को हाइड्रेट करना मत भूले। इसके लिए आप हाइड्रेटिंग सीरम या ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ऑयल फ्री होते हैं।(Image Credit: Freepik)

Apply Sunscreen

घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन को जरूर अप्लाई करें। आपकी सनस्क्रीन का SPF 30 या उससे ज्यादा होना चाहिए ताकि आप UV किरणों से बच सकें।(Image Credit: Freepik)

Stay Hydrated

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी जरूर पिए। इससे आपकी स्किन में जो गंदे पदार्थ हैं वो बाहर निकलेंगे और ऑयल प्रोडक्शन रेगुलेट होगा। (Image Credit: Freepik)

Blotting Paper

गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल जरूर करें। आपको जब भी लगे कि आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली हो गई है तब आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं, जिससे आपका एक्स्ट्रा तेल निकल सकता है।(Image Credit: Freepik)

Diet

आपको अपनी डाइट का भी ख्याल रखना चाहिए। आपको ज्यादा उन चीजों को खाना चाहिए जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहें और फास्ट फूड को अवॉइड करना चाहिए।(Image Credit: Freepik)

Maintain Hygiene

हाइजीन का ध्यान बहुत जरूरी है और उसके लिए आप अपने चेहरे को बार-बार हाथ मत लगाएं क्योंकि आपके हाथों पर भी बैक्टीरिया होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।(Image Credit: Freepik)