अपने बालों को कलर करते समय इन चीजों का जरूर रखें ध्यान

यदि आप अपने बालों को कलर करते हैं तो कई बार आपको समस्याओं से भी गुजरना पड़ता होगा। यह टिप्स फॉलो करने के बाद आप आराम से घर बैठे अपने बालों को अच्छे तरीके से कलर कर पाएंगे (Image Credit - Freepik)

1. शैंपू ना करें

जब भी आपको अपने बाल कलर करने हो तब उस समय बालों को शैंपू ना करें। इससे बालों के अंदर मौजूद नेचुरल ऑयल चला जाएगा जो कि आपके स्कैल्प को हेयर कलर से होने वाले टिंगलिंग और इचिंग से बचाने का काम करता है। (Image Credit - iStock)

2. पैच टेस्ट करें

कई बार बालों को हम जिस रंग से रंगना चाहते हैं वह रंग अच्छे से नहीं आ पाता या कोई गलत रंग आ जाता है। ऐसी समस्याओं से बचने के लिए आप एक छोटा सा पैच टेस्ट कर सकते हैं। अपने बालों के एंड्स पर थोड़ा सा कलर लगाकर उसे टेस्ट कर सकते हैं। (Image Credit - Pinterest)

3. ग्रे हेयर का ध्यान रखें

यदि आपके ग्रे हेयर्स हैं तो ऐसे में कोई सेमी परमानेंट हेयर डाई ही इस्तेमाल करें जो कि आपके बालों में अच्छी तरीके से ब्लेंड हो सके और कम से कम डैमेज करे। (Image Credit - scroll.in)

4. सेंसिटिव स्किन

हेयर डाई से कई बार त्वचा में खुजली उत्पन्न हो सकती है। यदि आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है ऐसे में अपने डाई को आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड के साथ डाइल्यूट करके लगा सकते हैं जो कि स्किन के इरिटेशन को कम करेगा। (Image Credit - Freepik)

5. पेट्रोलियम जेली लगाएं

आप कलर करने से पहले अपने हेयरलाइन पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं। यह जेली आपके स्कैल्प पर और फेशियल स्किन पर कलर के स्टेंस नहीं आने देगा और आपको स्किन इरिटेशन से बचाएगा। (Image Credit - Freepik)