औरतें जरूर जानें विटामिन ई को चेहरे पर लगाने के फ़ायदे

विटामिन ई एक ऐसा विटामिन है जो कि आपका स्किन के लिए एक मैजिक पोशन का काम कर सकता है। इसमें भरपूर एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि स्किन को अच्छा रखने में मदद करते हैं। जाने इसे अपनी त्वचा पर लगाने के फ़ायदे (Image Credit - Freepik)

1. हाइपरपिगमेंटेशन को कम करना

विटामिन ई आपकी त्वचा के हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने का काम करता है। साथ ही साथ इसको विटामिन सी के साथ मिलाकर लगाने से यह सूरज की खतरनाक किरणों से भी रक्षा करता है। (Image Credit - ALDs Tech News)

2. स्किन एजिंग रोकना

विटामिन ई में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि आपके स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं और त्वचा को यंग बनाते हैं। (Image Credit - Freepik)

3. ड्राई स्किन को ठीक करना

यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तब भी आप मॉइश्चराइजर के तौर पर विटामिन ई को लगा सकते हैं। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी होती हैं और यह इरिटेटेड स्किन को भी ठीक करता है। (Image Credit - Pinterest)

4. सनबर्न ठीक करना

विटामिन ई आपको सनबर्न से भी बचाता है। स्किन पर विटामिन ई लगाने से सनबर्न्ड एरिया पर राहत मिलती है। साथ ही उसकी रेडनेस भी कम होती है। (Image Credit - Pinterest)

5. डर्ट हटाना

विटामिन ई आपकी त्वचा के पोर्स को साफ करने का काम करती है। यह आपकी त्वचा से डर्ट को और एक्ने कॉजिंग बैक्टीरिया को हटाती है (Image Credit - Freepik)