Advertisment

जानिए आप किस तरह सोशल मीडिया का उपयोग समाज के भले के लिए कर सकते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
सोशल मीडिया आज हमारे जीवन का अह्म हिस्सा बन चुका है. अब शायद ही कोई हो जो सोशल मीडिया के बारे में नही जानता है. सोशल मीडिया पर रहने के कई फायदें है. आइये हम जाने की किस तरह से हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने अच्छे के लिये कर सकते है. जानिए आप किस तरह सोशल मीडिया का उपयोग समाज के भले के लिए कर सकते हैं

Advertisment

संवाद स्थापित करने के लिये



सोशल मीडिया आज के समय में संवाद स्थापित करने का सबसे बेहतर माध्यम बन गया है. सोशल मीडिया के ज़रिये हम आसानी से किसी से भी संवाद कर सकते है जो आज की भौगदौड़ वाली जिंदगी में मुश्किल होता जा रहा है.

Advertisment

जागरुकता लाने के लिये



सोशल मीडिया के ज़रिये हम किसी भी मुद्दें को लेकर जागरुकता पैदा कर सकते है. किसी भी सामाजिक मुददें के प्रति अगर जागरुकता पैदा करना है तो सोशल मीडिया में इसे आसानी से थोड़ी मेहनत करके किया जा सकता है.

Advertisment


वैश्विक प्राकृतिक आपदा राहत सहायता



सोशल मीडिया के ज़रिये किसी भी किस्म की प्राकृतिक आपदा राहत सहायता मांगी जा सकती है. जब कोई भी प्राकृतिक आपदा आती है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों से सहायता मांगने का इससे बेहतर माध्यम कुछ भी नही हो सकता है. हमारी बात इससे लोगों तक आसानी से पहुंच सकती है जिनसे हमें सहायता चाहियें होती है.
Advertisment


जानकारी पहुंचाना



हम सोशल मीडिया से लोगों तक किसी भी ख़ास विषय की जानकारी पहुंचा सकते है. अगर हमें किसी भी विषय पर अपने पहचान वालें लोगों या फिर किसी तक कोई जानकारी पहुंचानी है तो सोशल मीडिया से आसानी से पहुंचाई जा सकती है.
Advertisment


किसी भी मुद्दें पर लिखा जा सकता है



सोशल मीडिया आम लोगों के लिये एक ऐसी चीज़ है जिसपर वह किसी भी मुद्दें पर लिख सकते है और आपनी राय व्यक्त कर सकतें है. यह आपको अपनी बात रखने का प्लेटफार्म है जहां पर बगैर किसी रोक टोक के आप लिख सकते है. आप किसी संवेदनशील या विवादित विषय पर अपनी राय दे सकते है जो दूसरी जगह कर पाना मुमकिन नही है.
Advertisment


लोगों को गाइडेंस दे सकते है



सोशल मीडिया किसी को मार्ग दर्शन देने का भी अच्छा प्लेटफार्म है. आसानी से आप अपनी बात के ज़रिये मार्ग दर्शन लोगों को उपलब्ध करा सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसका फायदा उठा सकते है.
Advertisment


किसी ख़ास काम के लिये चंदा जमा किया जा सकता है



सोशल मीडिया सामाजिक कामों के लिये भी एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है. सोशल मीडिया के ज़रिये हम किसी ख़ास काम के लिये चंदा जमा कर सकते है. अगर किसी जरुरतमंद बच्चें को पढ़ाई के लिये पैसे उपलब्ध कराना है तो हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर उस बच्चें तक मदद आसानी से पहुंचा सकते है.
फ़ेसबुक इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का उपयोग
Advertisment