Advertisment

इंटरनेट का उपयोग - इंटरनेट को महिलाओं के लिये सुरक्षित बनाना जरुरी है

author-image
Swati Bundela
New Update
आज के समय में इंटरनेट को महिलाओं के लिये सुरक्षित बनाना जरुरी है. अगर वह सुरक्षित नही होगा तो महिलाओं के लिये कई तरह के ख़तरे पैदा हो सकते है जो उनके लिये मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

Advertisment


पुरुषों के तुलना में इंटरनेट पर महिलाओं के लिये ख़तरे ज्यादा हैं. महिलायें हमेशा आसान शिकार मानी जाती है यही वजह है कि इंटरनेट की दुनिया में भी उनके लिये यह आवश्यक है कि वह बहुत सी सावधानियें बरतें.

आइयें जाने कुछ चीज़ों को जिनका उपयोग करके महिलायें अपने आप को इंटरनेट पर सुरक्षित बना सकती है:

Advertisment


1. कंप्यूटर में एंटी-वायरस और दूसरे साफ्टवेयर के ज़रिये अपने आप को बचा कर रखें. इनके ज़रिये आप ख़ुद को सुरक्षित रख सकते है. वर्ना आसानी से आपका एकाउंट कोई भी हैक कर सकता है.



2. मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. यह आपके लिये आवश्यक है कि आप हर एकाउंट के लिये अलग अलग पासवर्ड रखें और पासवर्ड भी मज़बूत रखें ताकि कोई भी आपके एकाउंट में न घुस पायें.
Advertisment




3. पर्सनल जानकारी देने से बचें. हमेशा आप ऐसी कोशिश करें कि आनलाइन आप अपनी कोई भी निजी जानकारी न डालें. निजी जानकारी डालने से आप तक पहुंचने में किसी भी व्यक्ति को आसानी होती है. इसलिये निजी जानकारी डालने से बचें.

Advertisment


publive-image

Advertisment

4. कभी भी आनलाईन में जिस से मुलाक़ात हुई है उससे अकेले में आफलाइन जाकर न मिलें. आनलाईन में जान पहचान होने के बाद आमतौर पर पुरुष उस महिला या लड़की से मिलना चाहते है. जब ऐसी मुलाक़ात तय हो तो उसमें अकेले न जायें बल्कि किसी को साथ लेकर जायें.



5. जिस व्यक्ति से आप बात नही करना चाहते हैं उसे ब्लाक कर दें. हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि जिस व्यक्ति से आपको किसी भी तरह का संबंध नही रखना है उसे हमेशा के लिये ब्लाक कर दें. ताकि वह आपकी किसी भी जानकारी को हासिल नही कर पायें.

Advertisment


6. किसी भी साफ्टवेयर या एप्प को इंस्टाल करने से पहले उसकी तमाम जानकारी पढ़ ले. कई बार ऐसा होता है कि अनजाने में वो आपसे आपकी निजी जानकारी शेयर करने की सहमति ले लेते है. जो बाद में आपके लिये हानिकारक साबित हो सकती है.



7. निजी तस्वीरे डालने से बचें. कई बार यह आपके लिये मुसीबत का कारण बन सकती है.
Advertisment