Advertisment

महिलाओं के लिए मेंटरशिप के अवसरों को खोजना क्यों महत्वपूर्ण है

author-image
Swati Bundela
New Update
कार्यस्थल में महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल होना बहुत जरूरी है। मेंटरिंग महिलाओं को इस बात में मदद करता है कि वे क्या बनेंगे। कार्यस्थल में महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने के लिए, संरचित मेंटरशिप का होना महत्वपूर्ण है जहां महिलाएं एक-दूसरे से सीख सकती हैं।

Advertisment


मेंटर्स  दोनों ही पेशेवर और व्यक्तिगत विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हम अक्सर इन-व्यक्ति संचार की कला को भूल जाते हैं, जो एक मजबूत लीडर होने के लिए आवश्यक है। मेंटर महिलाओं को विकास और सुधार पर ध्यान केंद्रित करके सुरक्षित वातावरण में अपने संचार कौशल का अभ्यास करने के लिए एवेन्यू देते हैं।



व्यक्तिगत विकास के अलावा, संरक्षक आपकी कंपनी में एक नेतृत्व पाइपलाइन विकसित करने में भी मदद करते हैं। लीडर्स तब सफल होते हैं जब उनके पास दूसरों से जुड़ने और सीखने का मौका होता है। ये सीखने के अवसर वास्तव में दक्षता में सुधार करते हुए आपकी कंपनी के समय को बचा सकते हैं।
Advertisment




8 मार्च, 2019  को दिल्ली में  ग्लोबल मेंटरिंग वॉक आयोजित की गई जिसमे विभिन मेंटर्स और  मेंटीस से मिलने का मौका मिला और हमे बहुत साड़ी महिलाओं के विचार जानने का मौका मिला :

Advertisment

ग्लोबल मेंटरिंग वॉक की फ्लैग बेयरर अर्चना सुरैना का कहना था की " मेंटरशिप पूरी दुनिया की महिलाओं को एक नयी दिशा देती है जीवन को बदलने के लिए और तो और किसी और के जीवन को अपने अनुभवों से सशक्त बनाना बहुत ही सुखदायी है "



मेंटर्स अपने अनुभवों से अपने मेंटीस को जीवन में एक नया नजरिया देते है उनकी समस्याओं को उनके जीवन में एक सशक्त अनुभव प्राप्त करवाते है ।

Advertisment

"एक मेंटर बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है हम सभी के जीवन में चाहे वो पुरुष हो या स्त्री। मेंटर हर किसी को एक अलग नज़रिये से जीवन को देखने में सहायता करता है " कहना है वासवी भरतराम का।



एक व्यक्ति जो अपने  मेंटर से जीवन को बदलने की एक उम्मीद चाहते है उनके लिए भी यह एक सुखदायक और प्रेरणादायक सोच है जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए मदद करती हैं ।

Advertisment




"एक मेंटर को बहुत ही सकारात्मक होना चाहिए और हमेशा अपने मेंटी के साथ होना चाहिए ताकि वो एक जीवन को नयी सोच दे पाए "- कहना है एक मेंटी चेतना का।



एक मेंटर और मेंटी का एक बहुत अनोखा रिश्ता होता है जिसमे दो लोग एक दूसरे को एक अलग नज़रिये से उनके जीवन को समझते है उन्हें जीवन की और एक सकरात्मक नजरिया देने के लिए प्रेरित करते है और इनके इसी जज़्बे को शी द पीपल .टी वी सलाम करता है।

#फेमिनिज्म
Advertisment