Advertisment

जानिए सर्दियों की धूप सेहत का खज़ाना कैसे है

author-image
Swati Bundela
New Update
काफी सारे लोगो को सर्दियां आलस्य से पूर्ण लगती है। सर्दियों में गरमा गर्म अदरक वाली चाय, गुलाब जामुन,गाजर का हलवा इत्यादि सब सर्दियों का अनमोल खज़ाना है और तो और सर्दियों की धूप हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खज़ाना है जिसके अनगिनत फायदे है हमारे शरीर के लिए और मन के लिए भी , पर आपको सर्दियों में सबसे ज़्यादा क्या लुभाता है ?

Advertisment

गृहणियों के लिए



बहुत सारी गृहणियों के लिए, अपने घरों से बाहर निकलकर धूप में बैठना उनके लिए अपने घरेलू जीवन के भीषण दबाव से आराम लेने का सही मौका है। पेरेंटिंग, घरेलू काम, वैवाहिक जीवन और परेशानियां से परे अपने खुद के बारे में सोचने का एक सुखद श्रण है । यह उन्हें अपने जीवन के "आवश्यक समय" की आवश्यकता बताता है।  घंटों धूप में बैठना उनके लिए मजबूत बॉन्ड बनाने और विटामिन डी की खुराक पाने का एक शानदार तरीका है जिससे उनके शरीर को सुखद अनुभव मिलता है।

Advertisment

बच्चों और टीनएजर्स के लिए जिन्हे डिजिटल दुनिया से बाहर आने की ज़रूरत है



हम सबको इस बात को स्वीकार करना चाहिए की हम सब आजकल के वर्तमान समय में डिजिटल युग के आदि हो चुके है  स्वीकार करते है, इसमें हमे खुद को तकनीक से अलग करना और कुछ समय बिना फ़ोन या कंप्यूटर के बिताना मुश्किल बना दिया है। सर्दियों में धूप में बैठना टीनएजर्स और डिजिटल डिटॉक्स की तलाश करने वाले बच्चों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। फोन को कुछ घंटों के लिए बंद कर दें और उस गर्मजोशी को संजोएं जो प्रकृति आपको भरपूर मात्रा में दे रही है। अपने दोस्तों को दिल की बात करने के लिए बुलाएं और पल भर के लिए रिलैक्स करें।

Advertisment

उन लोगो के लिए जो मानसिक रोगो से गुज़र रहे है



सूर्य का प्रकाश आपकी आत्माओं को शांत करके डिप्रेशन के लक्षणों को दूर करने में चमत्कार करता है। वास्तव में, धूप को सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ावा देने के लिए माना जाता है - जो की शरीर का प्राकृतिक तरीके से खुश हार्मोन माना जाता है। आपका धूप की और  कदम बढ़ाने का यह एक मजबूत कारण है।

Advertisment

वृद्ध लोगो के लिए



बुजुर्ग लोगों के जीवन की समग्र भलाई में धूप महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह नींद के पैटर्न को नियंत्रित करता है, डिप्रेशन के जोखिम को कम करता है, अल्जाइमर के लक्षणों को कम करता है और विटामिन डी का उत्पादन बढ़ाता है। इसके अलावा, यह उनकी प्रतिरक्षा को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है।



धूप के अनेको फायदे जानने के बाद हमे यकीन है की अगर आपने सर्दियों की धूप को अपने जीवन का हिस्सा अभी नहीं बनाया है तो आप इसे जल्द ही अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना लेंगे ।
सेहत
Advertisment