Baby Girl Names: जानें J अक्षर से 10 बच्चियों के बेहतरीन नाम

आज के समय में बच्चों का नाम रखना सबसे कठिन काम है क्योंकि हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। पेरेंट्स चाहते हैं कि हमारे बच्चे का नाम सबसे यूनिक और बेस्ट हों। आज हम बताएंगे J अक्षर से बहुत ही खूबसूरत बेबी गर्ल्स के नाम। (Image Credit: superbaby)

Jahnavi

यह नाम बहुत पवित्र है क्योंकि यह गंगा नदी का दूसरा नाम है। मां बाप बच्ची के लिए इस नाम को चुन सकते हैं।(Image credit: Freepik)

Janvika

यह नाम हिंदू संस्कृति से जुड़ा है इसका मतलब ऐसा व्यक्ति है जो ज्ञान को इकट्ठा करता है या फिर उसे दूर करता है। इसे आप बच्ची के लिए चुन सकते हैं। (Image credit:istock)

Jiya

यह नाम भी काफी सुंदर है। इसका मतलब सबका दिल को प्यारा लगने वाला है। बच्चियां तो वैसे ही सब का मन मोह लेती है। (Image credit: Southern living)

Juhi

जूही नाम भी बहुत आकर्षक है। इस नाम का मतलब चमेली और फुल है। आप इस सुंदर नाम अपनी फुल जैसी बच्ची के लिए रख सकते हैं। (Image credit: Mom Junction)

Jashwi

यह नाम भी सुंदर है। इसका मतलब है जो गर्व से भरा होता है। बच्चियां तो मां बाप का गर्व ही होती है। इसलिए यह नाम रख दीजिए। (Image credit: bellybelly)

Jaishree

जयश्री ऐसा नाम जिस पर आप गर्व करेंगे क्योंकि इसका मतलब गर्व है जो हमें सफल या फिर जीत के बाद आता है। इसलिए इस नाम को आप अपनी बच्ची की लिए रख सकते हैं। (Image credit: navbharat)

Janani

इस नाम का मतलब भी बहुत सुंदर है आप इसे अपनी बेबी गर्ल के लिए रख सकते हैं। इस नाम का मतलब धरती की माता है। (Image Credit - mom junction)

Jaiwanti

यह नाम भी काफी सुंदर है। इसका मतलब उससे भी सुंदर है इस नाम का मतलब जीत है और अवश्य ही आप इस नाम को बच्ची के लिए रख सकते हैं। (Image credit: MOM Junction)

Jalaja

इस नाम का मतलब कमल का फूल है और हम सब जानते ही हैं कमल हमेशा अपने आप को गंदगी से ऊपर ही रखता है। आप अवश्य ही इस नाम को बच्चों के लिए रख दीजिए (Image credit: TOI)

Jayalalita

यह भी नाम के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसका मतलब देवी दुर्गा है। बच्ची में देवी दुर्गा के व्यवहार के लिए आप ये नाम चुन सकते हैं।(Image credit: TOI)