जानिए 12th फेल की अभिनेत्री Medha Shankar के बारे में 10 बातें

हाल ही में '12th फेल' फिल्म में श्रद्धा का किरदार निभाने वाली मेधा शंकर पूरे देश की नेशनल क्रश बन चुकी है लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के अलावा भी उन्होंने कई बेहतरीन काम किए हैंI आईए जानते हैं मेधा के बारे में और कई सारी बातें- (image credit- Instagram)

उनका परिवार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पली बड़ी मेधा का जन्म एक न्यूक्लियर फैमिली में हुआI उनके माता का नाम है रचना शंकर और उनके पिता का नाम है अभय शंकरI उनके भाई अपूर्व शंकर एक सफल एंटरप्रेन्योर है जो अपने फील्ड में काफी लोकप्रिय हैI (image credit- Instagram)

उनकी एजुकेशन

मेधा ने अपनी स्कूलिंग नोएडा के विद्या भारती पब्लिक स्कूल से की थीI उसके बाद उन्होंने बी.कॉम ऑनर्स में ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरा किया और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल कीI (image credit- Instagram)

ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ कदम

2016 में मेधा ने ग्लैमर की दुनिया की तरफ अपना पहला कदम रखते हुए एफबीबी द्वारा आयोजित मिस फेमिना इंडिया में रैंप वॉक किया थाI उसके बाद से मेधा ने कई जगह मॉडलिंग की है और यहां तक की कई टीवी कमर्शियल जैसे कि पेटीएम में भी अभिनय किया हैI (image credit- The Wiki Cast)

अभिनय में डेब्यू

2015 में मेधा ने 'विद यू फॉर यू ऑलवेज' शॉर्ट फिल्म में माया का किरदार निभाते हुए अभिनय की शुरुआत की जिसे डायरेक्ट किया था निर्देशक आजाद आलम नेI यह फिल्म नारी सशक्तिकरण पर आधारित हैI (image credit- IMDb)

उनका पहला ब्रेक

मेधा अपने करियर में एक कदम और बड़ी जब उन्होंने 2019 में ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज़ 'बैक हम हाउस' में रोशनारा का किरदार निभायाI अपनी लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए मेधा को क्रिटिक्स ने खूब सराहाI (image credit- Instagram)

पहली फिल्म

'शादीस्थान' मेधा की करियर की पहली फिल्म बनी जहां उन्होंने 'आरशी' कुल्हाड़ी का किरदार निभाया थाI यह नारी सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म है जहां एक नारी के संघर्ष और समाज में उनकी पहचान के बारे में बताया गया हैंI यह फिल्म Disney+Hotstar पर उपलब्ध हैI (image credit- IMDb)

जनप्रियता

मेधा ने इससे पहले भी कई फिल्म एवं वेब सीरीज में बेहतरीन काम किया है लेकिन उन्हें लोकप्रियता हाल ही में रिलीज़ हुई विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म '12th फेल' में मिला जहां उन्होंने आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की पार्टनर श्रद्धा जोशी का किरदार अदा कियाI (image credit- Instagram)

फिल्मोग्राफी

भले ही आज दुनिया उन्हें श्रद्धा के नाम से पहचानती हो लेकिन वह कई बेहतरीन फिल्म एवं वेब सीरीज़ में काम कर चुकी हैI 2022 में उन्होंने 'मैक्स मिन मिओजाकी' फिल्म में मीन का किरदार निभाया है जिसे कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया हैI (image credit- IMDb)

मेधा के शौक

क्या आपको पता है कि 12th फेल फिल्म में जब श्रद्धा 'बोलो ना' गाना गाती है तब वह मेधा की खुद की आवाज है मेधा एक बेहतरीन गायिका है, जिनकी आवाज बेहद खूबसूरत है और उन्हें गाने का बहुत शौक हैI (image credit- Instagram)